प्रमोशन हेतु सहायक शिक्षक एलबी ( ई / टी संवर्ग ) की संशोधित अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी CG Assistant Teachers Promotion list Download 2022

01 जनवरी 2022 की स्थिति में सहायक शिक्षक एलबी ई / टी संवर्ग की संशोधित अंतरिम वरिष्ठता  सूचि जारी CG Assistant Teachers Promotion list Download 2022 

a2zkhabri.com रायपुर - सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अब एक बार फिर बढ़ने लगी है। फिलहाल पदोन्नति में रोक है , लेकिन 10 मार्च को बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद उम्मीद लगाया जा रहा है कि पदोन्नति प्रक्रिया से स्टे हट जाएगी। सुनवाई की तिथि नजदीक आते ही एक बार फिर अब शिक्षा अधिकारी शिक्षकों के 01 जनवरी 2022 के स्थिति में त्रुटिरहित वरिष्ठता सूचि संधारण करने में लग गए है। जेडी कार्यालय रायपुर ने सहायक शिक्षक एलबी ई एवं टी संवर्ग की 01 जनवरी 2022 की स्थिति में संशोधित वरिष्ठता सूचि जारी कर दी है। उक्त सूचि का अध्ययन कर 06 मार्च 2022 तक दावा आपत्ति किया जा सकता है। 

सूचि डाउनलोड करें 👇- 

सहायक शिक्षक एलबी ई एवं टी संवर्ग संशोधित वरिष्ठता सूचि नीचे डाउनलोड करें👇 - 

सहायक शिक्षक एलबी टी संवर्ग संशोधित वरिष्ठता सूचि यहाँ डाउनलोड करें। 

सहायक शिक्षक एलबी ई संवर्ग संशोधित वरिष्ठता सूचि यहाँ डाउनलोड करें। 

अन्य विभागीय खबर 👇- 

3 से 5 फीसदी बढ़ेगी महंगाई भत्ता। 

ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ में भी बहाल होगी पुरानी पेंशन। 

Post a Comment

0 Comments