आज से खुलेंगे सभी स्कूल , बनेगी मध्यान्ह भोजन , जिला शिक्षाअधिकारी का निर्देश जारी All Educational Institutions Including Schools , Hostels Will Open From Tomorrow
a2zkhabri.com मुंगेली - मुंगेली जिला के अंतर्गत कोरोना संक्रमण की दर 5 % से कम होने के कारण कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली ने जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों जैसे स्कूल , आंगनबाड़ी , एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, नयोदय विद्यालय, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय सहित सभी शासकीय एवं अशासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों को पूर्व में निर्धारित समय अनुसार संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए है। ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर महोदय ने जिले के अंतर्गत कोरोना संक्रमण की दर 5 % अधिक होने पर सभी शैक्षणिक संस्थाओं करने का आदेश दिया था।
अन्य विभागीय खबर 👇-
प्रधान पाठक के रिक्त पदों की जानकारी यहाँ देखें।
कल से प्रधान पाठक के पदों में काउंसलिंग शुरू।
सहायक शिक्षक एवं शिक्षक अनंतिम सूचि यहाँ देखें , 8 तक दावा आपत्ति आमंत्रित।
अब स्कूल खुलेंगे पुरे समय , एमडीएम भी बनाना अनिवार्य - अब जिले के सभी स्कूल पुरे समय अर्थात प्रातः 10 बजे से 04 बजे तक संचालित होगी। वही कल से ही स्कूलों में मध्यान्ह भोजन बनाना भी अनिवार्य होगा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिला के सभी स्कूलों को बंद किया गया था। हालाँकि अब संक्रमण दर 5 % से नीचे आ गया है जिस कारण से अब सभी शैक्षणिक संस्थान फिर जायेंगे। स्कूल बंद होने की स्थिति में मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन पढ़ाया जा रहा था। वही कसौटी कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की दक्षता की भी जाँच किया जायेगा।
आदेश यहाँ देखें और डाउनलोड करें -
0 Comments