सहायक शिक्षक एवं शिक्षक (एलबी संवर्ग ) अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी,, 08 फरवरी तक दावा आपत्ति आमंत्रित Assistant Teachers And Teachers Interim Seniority List Release , Claim Objection Invited Till February 8

प्रमोशन अपडेट - सहायक शिक्षक और शिक्षक (एलबी संवर्ग ) की अंतरिम वरिष्ठता सूचि जारी , निर्धारित प्रारूप में दवा आपत्ति 8 फरवरी तक आमंत्रित Assistant Teachers And Teachers Interim Seniority List Release , Claim Objection Invited Till February 8 

a2zkhabri.com रायपुर - राज्य में पदोन्नति प्रक्रिया जारी है कई संभागों में पदोन्नति सूचि जारी हो रही है , वही अभी भी कई संभागों में वरिष्ठता सूचि का अंतिम प्रकाशन नहीं हो पाया है। संयुक्त संचालक संभागीय शिक्षा कार्यालय द्वारा सहायक शिक्षक एलबी ई संवर्ग, सहायक शिक्षक एलबी टी संवर्ग , शिक्षक एलबी ई संवर्ग एवं शिक्षक एलबी टी संवर्ग की अंतरिम वरिष्ठता सूचि का प्रकाशन किया गया है। उक्त सूचि में त्रुटि होने पर 08 फरवरी तक दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। 

अन्य जरुरी खबर 👇- 

प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में काउंसलिंग से होगी पदोन्नति , देखें तिथिवार पात्र शिक्षकों की सूचि। 

वरिष्ठता निर्धारण हेतु जेडी कार्यालय का पुनः नया निर्देश जारी। 

कार्यालय द्वारा जारी सभी सूचि डाउनलोड करें 👇- 

सहायक शिक्षक ई संवर्ग वरिष्ठता सूचि यहाँ देखें। 

सहायक शिक्षक टी संवर्ग वरिष्ठता सूचि यहाँ देखें। 

शिक्षक ई संवर्ग वरिष्ठता सूचि यहाँ देखें। 

शिक्षक टी संवर्ग वरिष्ठता सूचि यहाँ देखें। 


Post a Comment

0 Comments