वरिष्ठता निर्धारण हेतु जेडी कार्यालय का नया निर्देश जारी Joint Director Issued New Instructions For Seniority Determination

संयुक्त संचालक ने वरिष्ठता निर्धारण हेतु पुनः जारी किया नया निर्देश Joint Director Issued New Instructions For Seniority Determination 

a2zkhabri.com बिलासपुर - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर छत्तीसगढ़ ने सहायक शिक्षक से उच्च वर्ग शिक्षक के पदों में पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूचि निर्धारण करने के सम्बन्ध में एक बार फिर 14 बिंदुओं में नया निर्देश जारी किया है। अब सभी जिला शिक्षा अधिकारीयों को उक्त जारी निर्देशों के आधार पर वरिष्ठता सूचि का निर्धारण करना होगा। ज्ञात हो की बिलासपुर संभाग के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारीयों के द्वारा बनाये गए वरिष्ठता सूचि में कई त्रुटियां थी जिसे नए निर्देशानुसार पुनः सुधारने कहा है। 

ब्रेकिंग - प्राथमिक प्रधान पाठक पदों में काउंसलिंग से होगी पोस्टिंग,, पात्र शिक्षकों की तिथिवार सूचि जारी। 

पदोन्नति के मामले में पीछे है बिलासपुर संभाग - स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्तमान में चल रहे पदोन्नति प्रक्रिया में बिलासपुर संभाग सबसे पीछे चल रहा है। बिलासपुर संभाग से अभी तक एक भी पदोन्नति सूचि जारी नहीं हुई है और न ही अभी तक अंतिम वरिष्ठता सूचि का प्रकाशन हुआ है। जबकि कई संभाग और अन्य जिलों में प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में भी पदोन्नति की कार्यवाही शुरू हो गई है। बिलासपुर संभाग के सूचि में त्रुटि होने के कारण एकबार फिर जेडी कार्यालय को नए निर्देश जारी करना पड़ा है। 

जेडी कार्यालय द्वारा जारी आदेश देखें - 


Post a Comment

0 Comments