छत्तीसगढ़ शक्कर कारखाना भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन CG Sugar Factory Recruitment Notification 2022

छत्तीसगढ़ शुगर मिल भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन और करें आवेदन CG Sugar Factory Recruitment Notification 2022 

a2zkhabri.com न्यूज़ - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यतधारी अभ्यर्थियों  माँ महामाया शक्कर कारखाना अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप भी शक्कर कारखाना में नौकरी करने के इच्छुक है और आवश्यक अर्हता रखते है तो कृपया नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड  अच्छे से अध्ययन करें और अर्हता होने पर दिए गए निर्देशानुसार आवेदन करें। कृपया आवेदक अर्हता होने पर ही भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवे। 

विभागीय विज्ञापन - 

कार्यालय पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर , अटल नगर जिला रायपुर के पत्र क्रमांक / श. / का. / 58 / 2022 / 103 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 10.01.2022 के द्वारा माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, अंबिकापुर ग्राम केरता में उप मुख्य रसायनज्ञ एवं सीनियर इंजिनियर के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु अनुमति दी गई है। 

👉चपरासी एवं सहायक ग्रेड सरकारी नौकरी भर्ती विज्ञापन यहाँ देखें। 

👉कांस्टेबल के 2788 पदों में बंपर भर्ती। 

पद का नाम - 

     उप मुख्य रसायनज्ञ 

     सीनियर इंजिनियर 

आरक्षणवार पद विवरण विभागीय विज्ञापन में देखें। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार निम्न वेतनमान दिया जायेगा - 

     उप मुख्य रसायनज्ञ - 35000 से 60000 रु. तक 

     सीनियर इंजिनियर - 30000 से 40000 रु. तक। 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 25 जनवरी 2022 से 

डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 09 फरवरी 2022 तक। 

आवेदन भेजने का पता - माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित अंबिकापुर ग्राम केरता , पोस्ट - खड़गवां कला तहसील प्रतापपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ पिन - 497223 

आवेदन ऐसे भेजें - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को दिए गए पते पर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजें। अन्य माध्यम से प्राप्त एवं निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी - 

1. निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेजना अनिवार्य होगा। 

2. आवेदक के पास निर्धारित शैक्षणिक अर्हता एवं अनुभव होना चाहिए। 

3. आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होने चाहिए। 

4. अपूर्ण एवं त्रुटि रहित आवेदन मान्य नहीं होंगे। 

5. आवेदन पत्र 09 फरवरी समय शाम 5 बजे तक पहुँचना अनिवार्य है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन को ध्यान से पढ़ें। 

शक्कर कारखाना भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments