जिला शिक्षा अधिकारी का निर्देश एवं पात्र शिक्षकों की सूचि जारी , प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में काउंसलिंग के माध्यम से होगी पदोन्नति Promotion Breaking - Primary Headmaster Posting Counsling List Release
a2zkhabri.com कबीरधाम - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम ने सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग को प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति देने तिथिवार शिक्षकों की सूचि जारी कर दी है। प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में 07 फरवरी से 09 फरवरी 2022 तक काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति दी जाएगी। प्रथम दिवस सरल क्रमांक 01 से 270 , द्वितीय दिवस 271 से 600 एवं तृतीय दिवस 601 से 867 तक के शिक्षकों को काउंसलिंग से पदस्थापना जाएगी। सम्पूर्ण सूचि नीचे डाउनलोड करें।
आदेश डाउनलोड करें -
काउंसलिंग से पदस्थापना देने वाला कबीरधाम बनेगा पहला जिला - कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कवर्धा द्वारा जारी आदेश अनुसार प्रदेश में प्राथमिक प्रधान पाठक के पदों में काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति देने वाला पहला जिला होगा। हालाँकि कुछ दिन पहले रायगढ़ जिला से भी आदेश जारी हुआ था जिसे किन्ही कारण वश स्थगित कर दिया गया है। कवर्धा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश जारी होते ही अब सभी जिलों में ऐसी ही प्रक्रिया अपनाने की मांग किया जा रहा है।
0 Comments