प्रत्येक स्कूल से पांच छात्रों का नवोदय विद्यालय में आवेदन कराना अनिवार्य,, साथ ही निष्ठा प्रशिक्षण हेतु शतप्रतिशत पंजीयन एवं प्रशिक्षण अनिवार्य , देखें आदेश Instructions Of Education Officers 5 Students Are Required To Fill The Form In Navodaya Vidyalaya

निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं नवोदय विद्यालय में बच्चों का फार्म भराने हेतु शिक्षा अधिकारी का सख्त निर्देश , देखें आदेश Instructions Of Education Officers 5 Students Are Required To Fill The Form In Navodaya Vidyalaya 

a2zkhabri.com मुंगेली - कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों का ऑनलाइन फार्म भरवाने के सम्बन्ध में निर्देश जारी हुए है। जारी निर्देशानुसार शत प्रतिशत शिक्षकों / प्रधान पाठकों का निष्ठा प्रशिक्षण में सम्पूर्ण मॉड्यूल पूर्ण करना अनिवार्य है। वही प्रत्येक शालाओं से कम से कम 5 - 5 छात्र / छात्राओं का अनिवार्य रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु हेतु आवेदन भरवाना अनिवार्य किया गया है। उक्त आदेश की अवहेलना करने कर कड़ी कार्यवाही की बात कही गई है। 

इसे भी देखें- नवोदय विद्यालय में आवेदन की जानकारी हेतु यहाँ देखें। 

जारी आदेश देखें - 

कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा जारी आदेशानुसार संकुल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक विद्यालयों का कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं का जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रत्येक शाला से न्यूनतम 5 - 5 छात्र / छात्राओं का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें एवं प्रतिदिन दोपहर तीन बजे तक प्रगति रिपोर्ट उच्च कार्यालय को देने कहा गया है। 

निष्ठा मॉड्यूल 03 एवं 04 के उत्तर यहाँ देखें - मॉड्यूल 03,, ,,, मॉड्यूल 04 

कक्षा 1 ली से 5 वीं तक अध्यापन करने वाले शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों को दीक्षा / एप्प पोर्टल पर NISHTHA 3.0 (FLN) ऑनलाइन प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से किया जाना है। जिससे बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता पर समझ बन सके। दीक्षा एप्प में Nishtha 3.0 में शिक्षकों प्रधान अध्यापकों की शतप्रतिशत पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। 

विभाग द्वारा जारी आदेश डाउनलोड करें 👇- 

निष्ठा प्रशिक्षण का कार्यक्रम एनसीआरटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम है जिसमे अलग - अलग चरणों में सभी राज्यों के शिक्षकों को दीक्षा एप्प के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निष्ठा 3.0 के अंतर्गत प्रदेश के समस्त प्राथमिक शिक्षक , शिक्षिका एवं प्रधान अध्यापकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। उक्त प्रशिक्षण माह अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक प्रति माह दो - दो मॉड्यूल के हिसाब से चल रही है। निष्ठा प्रशिक्षण से सम्बंधित सभी जानकारी की अपडेट पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट- a2zkhabri.com पर नियमित विजिट कर सकते है। 

नोट - निष्ठा प्रशिक्षण के सम्बन्ध में राज्य से जारी आदेश यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments