BSF में निकली कांस्टेबल , हेड कांस्टेबल एवं एएसआई की बंपर भर्ती BSF Head Constable , ASI And Constable Recruitment Notification

बीएसएफ में निकली कांस्टेबल , हेड कांस्टेबल एवं एएसआई की बंपर भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन यहाँ BSF Head Constable , ASI And Constable Recruitment Notification 2021 - 22 

a2zkhabri.com / BSF Recruitment 2021 - 22 देश सेवा में जाने के इच्छुक युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है , क्योंकि अभी हाल ही बार्डर सिक्योरिटी फोर्स / बीएसएफ के अंतर्गत कांस्टेबल , हेड कांस्टेबल एवं एएसआई के विभिन्न पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी एवं नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। यदि आप भी उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया सबसे पहले नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अवश्य अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन - 

बार्डर सिक्योरिटी फोर्स / BSF द्वारा जारी विभागीय नोटिफिकेशन के अनुसार बीएसएफ के इंजीनियरिंग सेटअप में एएसआई , हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल के विभिन्न पदों में भर्ती होगी , उक्त पदों में केवल अर्हताधारी अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी कृपया विभागीय विज्ञापन में से सभी आवश्यक अर्हता जैसे - शैक्षणिक अर्हता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन विधि , शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें। 

अन्य जॉब्स - 

ब्रेकिंग - मंडी निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक की बंपर भर्ती। 

ब्रेकिंग - छात्रावास अधीक्षक के 390 पदों में बम्पर भर्ती। 

ब्रेकिंग - छ.ग. व्यापम द्वारा 3000 पदों में बंपर भर्ती। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     एएसआई 

     हेड कांस्टेबल 

     कांस्टेबल 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

BSF Recruitment 2021 ग्रुप सी भर्ती प्रक्रिया के लिए उक्त पदों में ऑनलाइन आवेदन 15 नवम्बर से शुरू हो गई है। उक्त पदों में आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर 2021 तक निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन ही किया जा सकता है। आवेदन बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के ऑफिसियली वेबसाइट - rectt.bsf.gov.in पर ही किया जा सकेगा। 

आवेदन की तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - 15 नवम्बर 2021 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 29 दिसम्बर 2021 तक। 

वेतनमान - उक्त पदों में चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जायेगा - 

     एएसआई - 29200 - 92300 रु. वेतन मेट्रिक्स लेवल - 5 

     हेड कांस्टेबल - 25500 - 81100 रु. वेतन मेट्रिक्स लेवल - 4 

     कांस्टेबल - 21700 - 69100 र. वेतन मेट्रिक्स लेवल - 3 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - आवेदकों को विभागीय वेबसाइट - rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन ही आवेदन करें अन्य माध्यम से आवेदन मान्य एवं एक्सेप्ट नहीं किए जायेंगे। 

आवेदकों की आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष तक होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राप्तता होगी। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments