राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर ने निष्ठा प्रशिक्षण 3.0 हेतु जारी किया नया शेड्यूल , प्राइमरी शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना अनिवार्य Nishtha 3.0 Teachers Training SCERT Raipur Notification
a2zkhabri.com रायपुर - दीक्षा एप पर आज से प्रथम दो मॉड्यूल का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। एससीआरटी द्वारा जारी आदेश एवं प्रशिक्षण हेतु प्रथम दो मॉड्यूल के लिंक नीचे आप डायरेक्ट देख सकते है। जिसमे से आप प्रशिक्षण ले सकते है। कृपया प्रशिक्षण प्रारम्भ करने से पहले दीक्षा एप्प पर नए एप्प डाउनलोड कर पंजीकृत पहले हो जाएं उसके बाद कोर्स शुरू कर सकते है। कोर्स के डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है।
👉एससीइआरटी द्वारा जारी लेटेस्ट आदेश यहाँ देखें।
एससीईआरटी रायपुर द्वारा कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों हेतु निष्ठा 3.0 प्रशिक्षण के सम्बन्ध में नए दिशा निर्देश जारी हुए है। जारी दिशा निर्देशानुसार कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों को 30 सितम्बर 2021 को दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। पंजीयन के बाद अक्टूबर 2021 से मार्च 2022 तक प्रतिमाह दो - दो मॉड्यूल पर प्रशिक्षण लेना होगा। SCERT द्वारा जारी सभी दिशा निर्देश को नीचे देखें / डाउनलोड करें। दीक्षा एप्प पर प्रशिक्षण हेतु प्रथम दो मॉड्यूल अपलोड भी कर दी गई है।
SCERT द्वारा जारी निर्देश देखें -
एससीईआरटी रायपुर द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 तक में अध्यापन करने वाले समस्त शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों को NISHTHA 3.0 / FLN से सम्बंधित Online कोर्स करना होगा। जो शिक्षक पिछले सत्र 2020 - 21 में Nishtha 1.0 से सम्बंधित ऑनलाइन कोर्स किए है। उन्हें भी वर्तमान सत्र में उक्त कोर्स करना अनिवार्य है। संदर्भित पत्र के अनुसार समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। जिसे आप नीचे देख सकते है।
ब्रेकिंग - 1998 बैच के शिक्षाकर्मियों को मिलेगी पुरानी पेंशन , देखें हाईकोर्ट का निर्देश।
चूँकि यह कोर्स ऑनलाइन किया जाना है। अतः इन शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा। दीक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करने हेतु पुराने एप्प को Uninstall कर पुनः नए वर्जन 4.0 या अधिक को इनस्टॉल करें। समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक की जिम्मेदारी होगी कि वे सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित कराएँगे।
बिग ब्रेकिंग - शिक्षाकर्मी की प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना होकर मिलेगी क्रमोन्नति , आदेश जारी।
जारी निर्देशानुसार सभी शिक्षकों को 30 सितम्बर 2021 तक अनिवार्य रूप से पंजीयन करना होगा। अतः जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक एवं समस्त शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों का पंजीयन दिनांक 30 सितम्बर 2021 तक कराना सुनिश्चित करें। माह अक्टूबर में दिनांक 01.10.2021 से कोर्स 1 एवं कोर्स 2 का पृथक - पृथक पंजीयन करना होगा।
दीक्षा प्रशिक्षण मॉड्यूल के प्रथम दो मॉड्यूल , प्रशिक्षण शुरू करें - सभी प्राथमिक शिक्षक सबसे पहले दीक्षा एप्प नई वर्जन डाउनलोड कर पंजीयन कर ले ,और 01 अक्टूबर 2021 से नीचे दी गई माड्यूलों में प्रशिक्षण शुरू हो जाएगी।
मॉड्यूल 1 - CG FLN बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मिशन परिचय।
मॉड्यूल 2 - CG FLN दक्षता आधारित शिक्षा की ओर बढ़ना।
नोट - मॉड्यूल में जाने के लिए - CG FLN सर्च करें।
SCERT द्वारा जारी निर्देश डाउनलोड करें -
0 Comments