छत्तीसगढ़ पोस्ट आफिस भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन यहाँ CG Post Office Recruitment / CG Daak Vibhag Postman Bharti Notification

छत्तीसगढ़ पोस्ट ऑफिस में विभिन्न पदों में भर्ती हेतु जारी हुआ विज्ञापन , देखें विज्ञापन एवं आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ Chhattisgarh Postal Circle Recruitment 2021 - 22 / CG Daak Vibhag Postman Bharti Notification 2021 - 22 

a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ डाक विभाग के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छत्तीसगढ़ डाक विभाग में पोस्टमेन , मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टल असिस्टेंट सहित अन्य पदों में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही छत्त्तीसगढ़ डाक विभाग सर्कल रायपुर द्वारा उक्त पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर नौकरी करने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थियों से आवेदन आमत्रित किया गया है। यदि आप डाक विभाग छत्तीसगढ़ के अंतर्गत नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें।

छत्तीसगढ़ डाक विभाग द्वारा जारी विज्ञापन देखें - 

Chhattisgarh Postal Circle Recruitment 2021 - 22 के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑफलाइन पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन में से सभी अर्हतायें जैसे - शैक्षणिक योग्यता , आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा , शुल्क भुगतान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को नीचे देखने के बाद अर्हता होने पर ही आवेदन करें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्कल के अंतर्गत निम्न पदों में होगी भर्ती - 

     पोस्टमेन 

     मल्टी टास्किंग स्टाफ 

     पोस्टल असिस्टेंट , शॉर्टिंग असिस्टेंट 

आरक्षणवार पद विवरण नीचे विभागीय विज्ञापन में देखें। 

निर्धारित आयु सीमा - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा पद के आधार पर  निम्नानुसार निर्धारित की गई है -

     पोस्टमेन - 18 से 27 वर्ष 

     मल्टी टास्किंग स्टाफ - 18 से 25 वर्ष 

     पोस्टल असिस्टेंट , शॉर्टिंग असिस्टेंट - 18 से 27 वर्ष 

आयु में छूट प्राप्त अभ्यर्थियों को आयु में छूट की पात्रता होगी। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें। 

वेतनमान - पद अनुसार वेतनमान निर्धारण देखें - 

     पोस्टमेन - 21700 - 69100 वेतनमान - 5200 - 20200 + 2000 लेवल - 3 

     मल्टी टास्किंग स्टाफ - 18000 -56900 वेतनमान - 5200 - 20200 + 1800 लेवल - 01 

     पोस्टल असिस्टेंट , शॉर्टिंग असिस्टेंट - 25500 से 81100 वेतनमान - 5200 - 20200 + 2400 लेवल - 4 

आवेदन की तिथियां - 

डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 27 अक्टूबर 2021 से 

डाक द्वारा आवेदन  तिथि - 03 दिसम्बर 2021 

आवेदन भेजने का पता - Chief Postmaster General Chhattisgarh Circle , रायपुर 492001 

आवेदन ऐसे करें - आवेदन करने के इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन प्रारूप में सभी जानकारी को अच्छे से भरकर समस्त दस्तावेज को संलग्न कर पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 03 दिसम्बर से पहले निर्धारित पते पर भेजना है। 

शुल्क भुगतान - उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

     सामान्य वर्ग - 100 रु.

     अन्य पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

     अनु. जाति, जनजाति - 100 रु.

उक्त शुल्क का भुगतान कोई भी डाक आफिस से e - paymant / चालान के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है। 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

👉विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments