CG बिग ब्रेकिंग - पुलिस SP को हाथी ने सूड़ से उठाकर पटका ,, हालत गंभीर Police SP Was Picked Up And Salammed By An Elephant Situations Serious

हाथी देखने गए एसपी और पत्नी को हाथी ने उठाकर पटका एसपी साहब घायल , पत्नी को मामूली चोट Police SP Was Picked Up And Salammed By An Elephant Situations Serious 

a2zkhabri.com गौरेला पेंड्रा मरवाही - जिले की इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है। हाथी की सुचना पाकर जिले के एसपी और उनकी पत्नी हाथी देखेने गए थे। तभी हाथी ने दौड़कर एसपी को सूंढ़ से पटक दिया वही पत्नी भी घायल बताई  है। गौरेला - पेंड्रा - मरवाही जिले के एसपी बंसल की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बिलासपुर अस्पताल लाये जाने की खबर मिली है। 

ब्रेकिंग - 12 वीं पास हेतु मंत्रालय में निकली बंपर भर्ती। 

अमारू जंगल में हाथी की खबर पाकर पत्नी सहित एसपी साहब पत्नी सहित हाथी देखने गए थे /भीड़ को आते देख हाथी भड़क गए और भीड़ को दौड़ाने लगे इसे भागम - भाग में एसपी साहब गिर पड़े तभी उसे एक हाथी ने चपेट में  वही पत्नी को भी घायल बताया जा रहा है। 

ब्रेकिंग - चपरासी के 754 एवं सहायक ग्रेड 234 पदों नियमित भर्ती। 

एसपी त्रिलोक बंसल के पीठ और सर में चोट आया है।उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर बिलासपुर अस्पताल लाया जा रहा है। इस घटना में उनकी पत्नी भी चोटिल हुई है। फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल लाए जाने की तैयारी है। 

ब्रेकिंग - CG TET 2021 ऑनलाइन आवेदन। 

बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने बताया कि - फिलहाल एसपी त्रिलोक बंसल की स्थिति बेहतर है। उन्हें बिलासपुर लाया गया है। कुछ हाथियों ने उन्हें चोट पहुँचायी है , विस्तृत जानकारी अभी नहीं है। 

Post a Comment

0 Comments