ब्रेकिंग - विभागीय कार्य में लापरवाही सभी संकुल समन्वयकों का रुका वेतन Negligence In Work Stop Salary Of All Package Clusters Coordinators / CAC

विभागीय कार्य में लापरवाही सभी संकुल समन्वयकों का रुका वेतन , देखें आदेश  Negligence In Work Stop Salary Of All Package Clusters Coordinators / CAC 


a2zkhabri.com मुंगेली - विभागीय कार्य में लापरवाही बरतना संकुल समन्वयकों को भारी पड़ गया। विकास खंड शिक्षाअधिकारी मुंगेली ने सभी संकुल समन्वयकों  जून का वेतन रोक दिया है। वेतन रोकने के सम्बन्ध में आदेश भी जारी हो गई है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी के इस कार्यवाही से पुरे ब्लॉक भर में हड़कंप मच गया है। ज्ञात हो कि शासन के विभागीय योजनाओं को सफलता पूर्वक संचालन करने के उद्देश्य से ही इस वर्ष संकुल केंद्रों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी की गई है। 

शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश - 

विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार कोरोना से मृत व्यक्तियों के स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना प्रारम्भ की गई है। स्वास्थ्य विभाग से विकासखंड मुंगेली का कोरोना से मृत व्यक्तियों की सूचि प्राप्त हुई है। जिसका ट्रेसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था। किन्तु आज पर्यन्त तक उसकी जानकारी जमा नहीं की गई है। 


उक्त कार्य के अलावा आपके द्वारा यु- डाइस प्लस , स्टूडेंट एंट्री, जाति प्रमाण पत्र इत्यादि कार्य को समय सीमा में पूर्ण नहीं किया गया है। जिसके कारण शासन की महती योजनायों के क्रियान्वयन प्रभावित हुई है। जो आपके कर्तब्य के प्रति उदासीनता , घोर लापरवाही,अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छचरिता को प्रदर्शित करता है। आपका उक्त कृत्य छ ग. सिविल सेवा (आचरण ) नियम 1965 के नियम 3 उप नियम (1) (2) (3 ) के विपरीत है। आपके द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी देने में घोर लापरवाही की गई है। अतः आपका माह जून 2021 का वेतन तत्काल प्रभाव से रोका जाता है। 


16 जून से नए सत्र की शुरुआत - प्रदेश में 16 जून से नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है। नए सत्र के शुरुआत होने से पहले की कई विभागीय कार्य शुरू हो चुके थे। शासन के कई महत्वपूर्ण योजनाओं सहित कई विभागीय कार्य जैसे - महतारी दुलार योजना, यु- डाइस प्लस , विद्यार्थियों की ऑनलाइन एंट्री, परीक्षा परिणाम (जनरल प्रमोशन ) एवं टीसी वितरण, गणवेश वितरण, सायकल वितरण, छात्र वृत्ति एंट्री, पढ़ाई तुंहर दुआर के तहत ऑनलाइन , ऑफलाइन क्लास सहित अनेकों कार्य संचालित है। 


उक्त सभी कार्यों को समय सीमा में करना अति आवश्यक है। उक्त कार्य को यदि प्रधान पाठक / संकुल समन्वयक समय में पूर्ण नहीं करता तो उनके ऊपर भी कार्यवाही होना निश्चित है। शासन के सभी कार्यों को गम्भीरतापूर्वक और समय सीमा में पूर्ण करना चाहिए। ताकि योजनाओं का संचालन अच्छे से हो सके। कार्य में लापरवाही योजनाओं को सीधा प्रभावित करती है। 

आदेश नीचे डाउनलोड करें - 


Post a Comment

0 Comments