कार्यालय मिशन समन्वयक ने सीएसी द्वारा ली गई कक्षाओं की मांगी जानकारी CG CAC (Cooardinators) Compulsory To Read Three Periods Of Package
a2zkhabri.com मुंगेली - कार्यालय जिला मिशन समन्वयक राजीव गाँधी शिक्षा मिशन ने समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा पदस्थ शाला में प्रतिदिन 03 कालखंड अध्यापन कराने की जानकारी मांगी गई है। ज्ञात हो की नवीन संकुल व्यवस्था के तहत प्रत्येक संकुल समन्वयकों को प्रतिदिन अपनी पदस्थ शाला में पहले तीन कालखण्ड अध्यापन कराने के बाद ही अन्य कार्यालयीन कार्य को करने की अनुमति होगी।
कार्यालय जिला मिशन समन्वयक मुंगेली (राजीव गाँधी शिक्षा मिशन) द्वारा जारी आदेशानुसार शाला प्रारम्भ होने के उपरांत आपके विकासखंड के अंतर्गत कार्यरत समस्त संकुल शैक्षिक समन्वयकों द्वारा पदस्थ शाला प्रतिदिवस 03 कालखंड अध्यापन कार्य कराया जाना है। अध्यापन कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही संकुल से सम्बंधित अन्य कार्य निष्पादित किया जाना है।
इसे भी देखें - शिक्षा मंत्री का बच्चों हेतु स्कूल खोलने के सन्दर्भ में बड़ा बयान जारी, देखें वीडियो।
उक्त कार्यों की सतत मॉनिटरिंग जिला / विकासखंड स्तर के अधिकारीयों के द्वारा किया जाना है। संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा प्रति दिवस 03 कालखंड अध्यापन की जानकारी की जानकारी निर्धारित प्रारूप में मांगी गई है। प्रारूप एवं आदेश नीचे डाउनलोड करें -
संकुल समन्वयकों एवं प्रभारी के कार्य - नवीन संकुल व्यवस्था के तहत संकुल समन्वयकों को निम्न दायित्यों का निर्वहन करना होगा -
1. संकुल समन्वयक अपनी पदांकित शाला में प्रतिदिन न्यूनतम 3 कालखंड अध्यापन कार्य करेंगे।
2. संकुल समन्वयक उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशों का संकुल के सभी शालाओं में पूर्णतः पालन करवाएंगे।
3. संकुल समन्वयक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की नियमित एवं समय पर उपस्थिति की रिपोर्ट संकुल प्रभारी को करेंगे।
4. संकुल समन्वयक शाला अवलोकन प्रतिवेदन सम्बंधित शाला के प्रधान पाठक के प्रति हस्ताक्षर से संकुल प्रभारी को प्रस्तुत करेंगे।
5. शाला संकुल में शैक्षिक कलेण्डर निर्माण कर उसका पालन सुनुश्चित करेंगे।
0 Comments