आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रवेश सूचि CG Aatmanand English Medium School Admission List 2021 - 22

आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश सूचि 25 जून को CG Aatmanand English Medium School Admission List 2021 - 22 

a2zkhabri.com बिलासपुर - स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में प्रवेश सूचि को लेकर अभिभावकों और छात्रों को 25 जून तक और इन्तजार करना होगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि सूचि 25 जून या उसके बाद जारी होगी। इससे पहले स्कूलों में समितियों का गठन और प्रवेश सुचना को लेकर विस्तृत रूप रेखा तैयार कर ली जाएगी। ताकि पारदर्शी तरीके से पुरे प्रक्रिया को संपन्न कराया जा सके। 

इसे भी देखें - सरकारी अंग्रेजी स्कूलों में प्रवेश की राह मुश्किल आवेदनों की अम्बार , देखें पद संख्या और आवेदन संख्या। 

आत्मानंद स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिलाने अभिभावक चिंतित है। लेटलतीफी के कारण उनमें तनाव भी बढ़ने लगा है। बुधवार को चयन सूचि जारी होने के उम्मीद में अभिभावक बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे थे। हालाँकि सभी अभिभावकों को स्कूल परिसर से निराश होकर लौटना पड़ा, क्योंकि स्कूल के तरफ से उन्हें 25 जून की नई तारीख दी गई। 

इसे भी देखें - सिर्फ सील लगाकर बाँट रहे ब्लेंक मार्कशीट अमान्य , सही मार्कशीट का देखें नमूना। 

विभाग द्वारा पूर्व में जारी निर्देशानुसार 14 जून को सभी प्रक्रियाएं समाप्त हो जानी थी। एन वक्त पर शासन का नया आदेश आ गया। इनमे कोरोना महामारी के बीच अनाथ हुए बच्चों को पहली प्राथमिकता देने सूचि तैयार करने कहा गया। ज्ञात हो कि प्रदेश में बड़ी संख्या में कई बच्चे कोरोना महामारी के चलते अनाथ हुए है। उन बच्चों को शासन ने पूरी शिक्षा निःशुल्क प्रदान करने का निर्णय लिया है। 

इसे भी देखें- संकुल समन्वयकों का तीन कालखंड पढ़ाना अनिवार्य, नया आदेश जारी। 

जिले में कुल 8 स्कूल और 400 सीटें - बिलासपुर जिले में कुल आठ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित है। चार शहरी और चार ग्रामीण अंचल में है , चकरभाटा कन्या शाला मस्तूरी, डीकेपी कोटा और तखतपुर में पहली बार प्रवेश शुरू हुआ है। कक्षा 1 के लिए चकरभाटा और मस्तूरी में 80 - 80 सीटें है। जबकि शेष स्कूलों में 40 - 40 सीटों में प्रवेश होना है। बिलासपुर जिला में कुल 10 हजार 933 आवेदन जमा हुए है। 

संदीप चोपड़े सहायक संचालक शिक्षा विभाग - स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश सूचि अब 25 जून को जारी होगी। इस साल कुल 10 हजार 933 आवेदन जमा हुए है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। समिति का गठन होना बाकी है। 

आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश हेतु बम्पर आवेदन प्रवेश की राह मुश्किल - प्रदेश की सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश हेतु बम्पर आवेदन आए है। आवेदन की संख्या को देखते हुए बहुत से पालकों एवं छात्रों को निराशा भी हाथ लगेगी , क्योंकि कई स्कूलों में पद से कई गुना आवेदन जमा हुए है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बड़े - बड़े प्राइवेट स्कूलों जैसे सुविधा मिलने और निःशुल्क शिक्षा प्राप्त होने के कारण बहुत से अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी आत्मानन्द स्कूल में दाखिला दिलाने के इच्छुक है। 

Post a Comment

0 Comments