बच्चो को स्कूल बुलाने के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री ने जारी किया नया बयान - देखें वीडियों शिक्षा मंत्री ने क्या कहा CG School Reopening Education Minister Statement

बच्चों हेतु स्कूल खोलने के सम्बन्ध में शिक्षा मंत्री का आया नया बयान , देखें वीडियों शिक्षामंत्री ने क्या कहा CG School Reopening Education Minister Statement 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में 16 जून से स्कूलों के ताले तो खुल गए है , लेकिन सिर्फ शिक्षकों के लिए। बच्चों को कोरोना महामारी के चलते स्कूल नहीं बुलाया गया है। बच्चों को स्कूल बुलाने के सम्बन्ध में पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश के माननीय शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने क्या कहा , उसे आप सबसे पहले नीचे वीडियो में देखें - 

👉शिक्षा मंत्री द्वारा जारी बयान यहाँ देखें। 

शिक्षा मंत्री ने अपने बयान में कहा की अभी संक्रमण कम हुआ है , लेकिन बच्चों हेतु अभी स्कूल नहीं खोला गया है। बच्चों हेतु स्कूल खोलने के सम्बन्ध में निर्णय माननीय मुख्य मंत्री के द्वारा और केबिनेट बैठक में मंत्रियों के सर्व सम्मति से लिए जाने की जानकारी दिए। उन्होंने कहा की संक्रमण कम हुए है पर कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ है। 

इसे भी देखें - केवल सील लगाकर बाँट रहे अंकसूची , जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निरस्त , यहाँ देखें सही मार्कशीट का नमूना। 

ज्ञात हो की प्रदेश में 16 जून से स्कूलों के ताले खुल चुके है। सभी शिक्षकों के 10 से 04 बजे तक उपस्थिति के सम्बन्ध में आदेश भी जारी हो चुके है। जारी आदेशानुसार 100 प्रतिशत शिक्षकों की शालाओं में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और विभागीय कार्य के साथ - साथ ऑनलाइन क्लास या पारा मोहल्ला क्लास ली जाए। राज्य परियोजना कार्यालय से भी पूर्व में 16 जून से ऑनलाइन नियमित पढ़ाई के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गए थे। 

इसे भी देखें - सहायक शिक्षकों को जल्द मिलेगी सौगात। 

स्कूलों को खोलने संयुक्त संचालक का भी आदेश जारी - कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा भी स्कूलों को खोलने हेतु आदेश जारी कर दिए गए है। अपने आदेश में संयुक्त संचालक ने लगभग 17 - 18 बिंदुओं में अति महत्वपूर्ण निर्देश जारी कर उन कार्यों को स्कूलों में करने कहा गया है। उन कार्यों के सफल संचालन हेतु नए संकुल समन्वयकों और संकुल प्रभारियों को निरिक्षण, अवलोकन कर उच्च कार्यालय को सूचित करने  है। 

इसे भी देखें - संयुक्त संचालक द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देश यहाँ देखें - 

स्कूलों में अभी कई विभागीय कार्य जारी - नए सत्र शुरू होते ही स्कूलों में भी कई विभागीय कार्य चल रहे है जैसे - बच्चों की दाखिला, रिजल्ट एवं टीसी वितरण , यु- डाइस डाटा एंट्री कार्य, आमा राइट प्रयोजना कार्य , शिक्षा पोर्टल पर छात्रों की एंट्री , निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश, सायकल वितरण एवं उसकी ऑनलाइन एंट्री, ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लास, छात्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र  सम्बंधित कार्य , सेतु पाठ्यक्रम में पंजीयन एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण सहित अनेकों कार्य जारी है। 

Post a Comment

0 Comments