संकुल समन्वयक भर्ती में गड़बड़ी , जाँच की मांग CG Sankul Samanvayak ( CAC ) Bharti 2021

 संकुल समन्वयक भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत , जाँच की मांग CG Sankul Samanvayak ( CAC ) Bharti 2021 

a2zkhabri.com बिलासपुर - प्रदेश में नई संकुल व्यवस्था के तहत 2837 पदों में भर्ती प्रक्रिया जारी है। कई जिलों में संकुल समन्वयक भर्ती चयन लिस्ट जारी हो गया है वही कई जिलों की चयन सूचि जारी होने वाला है। पिछले दिनों बिलासपुर जिला के संकुल समन्वयक भर्ती चयन सूचि जारी हुई थी जो विवादों में घिर गई है। 

इसे भी देखें- संकुल समन्वयक भर्ती चयन सूचि जिलावार यहाँ देखें। 

जिला मिशन संचालक ( सर्व शिक्षा अभियान ) की ओर से संकुलों में संकुल समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। इसमें नियमों की अनदेखी कर आदेश जारी कर दिया गया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पुरे मामले की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किये है। 

इसे भी देखें- निष्ठा कम्पीटेंसी मेगा प्रश्नोत्तरी जारी , यहां  देखें उत्तर।  

संकुल समन्वयक भर्ती दिशा निर्देश अनुसार एक स्कूल से केवल एक ही शिक्षक को संकुल समन्वयक बनाये जाने का स्पष्ट दिशा निर्देश है , लेकिन मस्तूरी ब्लॉक के अंतर्गत स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रलिया में कार्यरत चार शिक्षकों में से दो शिक्षकों को संकुल समन्वयक बना दिया गया है। इससे अध्यापन कार्य बाधित होगा। 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ सब इन्स्पेक्टर भर्ती , देखें विज्ञापन। 

तखतपुर विकासखंड के हाई स्कूल दैजा में पदस्थ विज्ञान सहायक को भी संकुल समन्वयक बनाया गया है। पुराने संकुलों में पूर्व संकुल समन्वयक को रखा गया है। लेकिन उन संकुलों हेतु भी आवेदन मंगाए गए थे लेकिन उन आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। तखतपुर विकास खंड के पुरैना संकुल में उस व्यक्ति की नियुक्ति की गई  पूर्व में इस पद पर होते हुए वित्तीय अनियमितता के मांमले में निलंबित किये गए थे। 

इसे भी देखें- छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के पदों में बम्पर भर्ती। 

इन्ही सब गड़बड़ियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौसौंपा है। ज्ञापन सौपने वाले में जिला शाखा अध्यक्ष जीआर चंद्रा, पवन शर्मा, किशोर शर्मा, रामकुमार यादव, हिमांचल साहू,ओमप्रकाश देवांगन व विनोद पांडेय सहित अन्य सदस्य शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments