कोरोना का कोहराम 20 जिलों में कर्फ्यू , एक ही दिन में 39 की मौत , यहाँ देखें सूचि CG Corona Latest Update 2021

छत्तीसगढ़ में कोरोना का तांडव , एक ही दिन में मिले 4563 मरीज , कर्फ्यू सहित विभिन्न बंदिशें लागू CG Corona Latest Update 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - प्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है , कोरोना के मामले भारी रफ़्तार से आगे बढ़ रही है। कोरोना के हालात को देखते हुए प्रदेश के 20 जिलों में नाइट कर्फ्यू के साथ - साथ विभिन्न पाबंदियां भी लगा दी गई है। राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है। 

इसे भी देखें - छ. ग. ओपन स्कूल मुख्य परीक्षा , 06 अप्रैल तक करें आवेदन। 

इन जिलों में लगाया गया है नाइट कर्फ्यू , पूरी सूचि डाउनलोड करें- 

बिलासपुर , सरगुजा ,सूरजपुर, बलरामपुर,मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जांजगीर-चाम्पा,कोरबा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगाव, कांकेर , जगदलपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, महासमुंद एवं धमतरी। 

इसे भी देखें - सरकारी कर्मचारियों को जुलाई से मिलेगा सभी बकाया डीए। 

राजधानी रायपुर सहित सबसे संक्रमित दुर्ग , राजनांदगाव , बिलासपुर, गौरेला- पेंड्रा-मरवाही जिले में रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक दुकाने बंद रहेगी। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों के नाइट कर्फ्यू समय में परिवर्तन किया गया है। नाइट कर्फ्यू में पेट्रोल पम्प एवं दवाई दूकान को बाहर रखा गया है। दुकानदारों को सेनेटाइजर रखना एवं शारीरिक दुरी का पालन करवाना होगा। 

इसे भी देखें- कालेजों के एग्जाम होंगे अब ऑनलाइन , देखें विवरण। 

मंत्रालय भवन में 37 सहित कुल एक दिन में 4563 मरीज - नया रायपुर स्थित इंद्रावती भवन मंत्रालय में 37 कर्मी समेत राज्य में 4563 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। वही 39 लोगों की एक दिन में मौत बेहद ही डरावने आंकड़े है। वही आज 839 मरीज स्वस्थ हुए है। प्रदेश में सर्वाधिक रायपुर में 1291, और दुर्ग में 1139 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले है। 

20 जिलों में नाइट कर्फ्यू कोरोना गाइडलाइन के इन नियमों का करना होगा पालन - प्रदेश में कोरोना से हालत बहुत ख़राब हो रहा है ऐसी स्थिति रही तो एक बार फिर पूर्ण लॉक डाउन से इंकार नहीं किया जा सकता। कोरोना से निपटने हेतु इन सावधानी सहित कोरोना गाइडलाइन नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा - 

1. बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं दिया जाएगा। 

2. कुछ जिलों में रात आठ से सुबह 6 बजे तक और अन्य जिलों में रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। 

3. शराब दुकान के कर्मचारी पुरे समय मास्क में रहेंगे और मास्क वाले ग्राहक को ही शराब बेचीं जाएगी। 

4. शराब दुकान के बहार सेनेटाइजर  करना होगा। 

5 . दवा दुकान और पेट्रोल पम्प नाइट कर्फ्यू से मुक्त रहेंगे। 

6. ग्राहकों में यदि सर्दी, खांसी वाले रहेंगे तो उन्हें भीड़ से तत्काल बाहर किया जायेगा। 

7. जिला स्तर पर गठित टीम दिन में दुकानों का 5 बार निरिक्षण करेंगे। 

8. एक अप्रैल से 45 वर्ष की आयु के सभी व्यक्तियों को टीका लगवाया जायेगा। 

नोट - कृपया कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, भीड़भाड़ इकठ्ठा न करे और भीड़ भाड़ से बचे, शारीरिक दुरी का पालन करें , अनावश्यक घर से बाहर न निकले। 

Post a Comment

0 Comments