छत्तीसगढ़ आर्मी भर्ती रैली कवर्धा के बजाय अब होगा दुर्ग के पंडित रविशंकर शुक्ला स्टेडियम में CG Kawardha Durg Army Bharti Rally 2021Notification
जिला रोजगार अधिकारी मुंगेली ने जिले से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चर्चा के दौरान बताया कि भारतीय थल सेना भर्ती रैली कवर्धा के लिए ऑनलाइन पंजीयन का कार्य 15 मई 2020 तक पूर्ण हो चूका है। इस रैली के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पुनः आवेदन करने पंजीयन करने की आवश्यकता नहीं है। पंजीकृत अभ्यर्थी सीधे 03 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होने वाले दुर्ग पंडित रविशंकर शुक्ला स्टेडियम आर्मी भर्ती रैली में शामिल हो सकते है। साथ ही जिले के अभ्यर्थियों को सेना भर्ती हेतु ट्रेनिंग देने की बात भी कही।
प्राप्त जानकारी अनुसार इस आर्मी भर्ती रैली के लिए करीब 35 हजार से भी अधिक युवाओं ने आवेदन किया था। इस भर्ती रैली में अब प्रदेश भर से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शामिल हो होंगे। अभ्यर्थियों की आयु की गणना अलग - अलग पद अनुसार किया जायेगा।
रैली आयोजन तिथि - 03 से 12 मार्च 2021
रैली स्थल - पंडित रविशंकर शुक्ला स्टेडियम दुर्ग छत्तीसगढ़
निम्न पदों में होगी भर्ती -
सैनिक जीडी
सैनिक लिपिक
सैनिक तकनीकी
सैनिक नर्सिंग सहायक / वेटनरी
ट्रेडमेन
पद सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए इंडियन आर्मी के अधिकृत वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।
विभागीय वेबसाइट - http://www.joininidanarmy.nic.in/
अन्य प्रमुख विभागीय खबर -
छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक एवं शिक्षक के 4000 पदों में रेगुलर भर्ती।
1 Comments
Pulice me joining lena hai
ReplyDelete