छ. ग. शालाओं में बेस लाइन मूल्यांकन प्रारम्भ , 05 जून तक चलेगी कार्यक्रम CG School Base Line Assesment , Mulyankan 100 Days Time Table

 छत्तीसगढ़ शालाओं में बेसलाइन मूल्यांकन हेतु एनजीओ असर द्वारा आयोजित 100 दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा जारी CG School Base Line Assesment , Mulyankan 2021, NGO Asar Mulyankan Karykram 2021 

CG School Base Line Assesment , Mulyankan 2021 / a2zkhabri.com रायपुर -  संयुक्त संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार कार्यालय जिला मिशन समन्वयक , राजीव गाँधी शिक्षा मिशन द्वारा आदेश जारी किया गया है। जिसमे एनजीओ NGO असर द्वारा आयोजित 100 दिवसीय कार्यक्रम सरल कार्यक्रम के आयोजन का उल्लेख करते हुए समय सारिणी जारी किया गया है। जिसे आप नीचे डाउनलोड कर सकते है। 

शालाओं में NGO द्वारा आयोजित 100 दिवसीय असर कार्यक्रम समय सारिणी डाउनलोड करें - 

कार्यालय जिला मिशन समन्वयक , राजीव गाँधी शिक्षा मिशन मुंगेली द्वारा जारी आदेशानुसार NGO द्वारा संचालित सरल कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी संकुल समन्वयकों का प्रशिक्षण व अभ्यास शालाएं संचालित होना है। अभ्यास कक्षाओं के उपरांत संकुल समन्यकों के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण एवं शिक्षक प्रशिक्षण उपरांत सभी शालाओं में एनजीओ असर द्वारा दर्शायी दक्षताओं को प्राप्त करने हेतु 100 दिवसीय सरल कार्यक्रम चलाया जाना है। 

अन्य प्रमुख विभागीय खबर - 

प्रमोशन न होने से नाराज शिक्षक, छोड़ेंगे प्रभारी प्रधान पाठक का पद। 

पुरानी पेंशन हेतु याचिका दाखिल।  03 माह में निराकरण करने निर्देश 

वेतन पर्ची, जीपीएफ, सीपीएफ की राशि देखें एक क्लीक में। 

कार्यक्रम विवरण - 

1. तिथि - 18 से 22 जनवरी 2021 , कार्यक्रम - 5 दिवसीय प्रशिक्षण , लक्षित समूह - समस्त संकुल समन्वयक। 

2. तिथि - 23 जनवरी से 10 फरवरी तक , कार्यक्रम - अभ्यास कक्षाएं , लक्षित समूह - कक्षा 3 से 5 वीं के सभी बच्चे।

3. तिथि - 13 फरवरी 2021 , कार्यक्रम - फीड बैक मीटिंग , लक्षित समूह - समस्त संकुल समन्वयक। 

4. तिथि - 15 से 19 फरवरी 2021 , कार्यक्रम - शिक्षक प्रशिक्षण , लक्षित समूह - कक्षा 3 से 5 के सभी शिक्षक। 

5. तिथि - 20 से 24 फरवरी , कार्यक्रम - बेसलाइन मूल्यांकन, लक्षित समूह - कक्षा 3 से 5 के सभी बच्चे । 

6. तिथि - 25 फरवरी से 31 मई 2021 , कार्यक्रम - शिक्षण अवधि , लक्षित समूह - कक्षा 3 से 5 के सभी बच्चे। 

7. 01 से 05 जून 2021 कार्यक्रम - एंड लाइन मूल्यांकन , लक्षित समूह - कक्षा 3 से 5 के सभी बच्चे।

विस्तृत समय सारिणी नीचे डाउनलोड करें - 



Post a Comment

0 Comments