3.23 लाख कोरोना वेक्सीन टीका पहुंचा प्रदेश , जाने कब , कहाँ और किसको लगेंगे टीका CG Corona Covishield Vaccine Tikakaran Latest Update

 छत्तीसगढ़ में 3 लाख से अधिक कोरोना वेक्सीन की पहली खेप दोपहर बारह बजे तक पहुंचेगी , 16 जनवरी से लगेगा टीका , यहाँ देखें कब, कहाँ और किसको लगेंगे सबसे पहले टीका CG Corona Covishield Vaccine Tikakaran Latest Update 

CG Corona Covishield Vaccine Tikakaran Latest Update 2021 रायपुर - केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को पहली खेप में 3.23 लाख कोवीशिल्ड कोरोना वेक्सीन दी है। बुधवार को सीरम इंस्टीट्यूट पुणे से वेक्सीन दोपहर 12 बजे तक फ्लाइट से रायपुर माना एयरपोर्ट पहुँच जाएगी। यहाँ से वेक्सीन को राज्य वेक्सीन भण्डार गृह में भेजा जायेगा , फिर जिलों में वितरित किया जाएगा। 

अन्य प्रमुख खबर - 

इसे भी देखें - सभी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2020 से वेतन वृद्धि एवं एरियस भुगतान इसी माह से। 

इसे भी देखें - प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी नई सूचि जारी। 

इसे भी देखें - अभी नहीं खुलेंगे स्कूल , शिक्षा मंत्री। 

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ें कार्मिकों और फ्रंट लाइन वर्करों के लिए कोरोना वेक्सीन भेजे जा रहे है। प्रोटोकॉल के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में इन टीकों के वितरण , परिवहन एवं भंडारण की पुख्ता व्यवस्था की गई है। जिलों में मॉकड्रिट और आपात स्थिति से निपटने की पूर्वाभ्यास भी किया जा चूका है। छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट आफ इण्डिया द्वारा निर्मित 3 .23 लाख टीके उपलब्ध कराए जा रहे है। 

राज्य में वेक्सीन रखने के लिए कोल्डचेन स्टोर और स्पेस  - 

1. 630 कोल्डचेन प्वाइंट है जिला अस्पताल समेत प्रदेशभर में। 

2. प्रदेश में 81 नए कोल्डचेन प्वाइंट बनाए गए है। 

3. 85 हजार लीटर से अधिक कोल्ड चेन स्पेस उपलब्ध। 

4. 360 ड्राई स्टोरेज सिरिंज, निडिल के भंडारण के लिए। 

5. 2. 67 लाख फ्रंट वारियर्स को पहले लगेंगे टीके। 

6. 27 हजार से अधिक लोग रायपुर से हुए है चयनित। 

7. एक राज्य स्तरीय और तीन संभाग स्तरीय कोल्ड चेन प्वाइंट। 

डॉ. अमर सिंह ठाकुर राज्य टीकाकरण अधिकारी - कोरोना वेक्सीन पुणे से राजधानी दोपहर तक पहुंचेगी। पहली खेप में 3.23 लाख वेक्सीन आएंगे। इसके लिए पूरी व्यवस्था है। प्रदेश में टीकाकरण के लिए 1349 स्थल चिन्हांकित किया गया है। जहाँ कुल 2 लाख 67 हजार 399 हेल्थ केयर वर्करों, राज्य व केंद्रीय कर्मचारियों , सशस्त्र बलों को टीकें लगाएं जायेंगे। इन सबकी जानकारी कोविन पोर्टल में एंट्री की गई है। टीकाकरण के लिए 7116 टीकाकरण कर्मी प्रशिक्षित किये गए है। 28 जिलों में 83 स्थानों पर टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा चूका है। 

Post a Comment

0 Comments