मुख्यमंत्री के बयान और आदेश के बाद अफवाहों पर लगा विराम , 1 जुलाई से वार्षिक वेतन वृद्धि एवं 6 माह के एरियस राशि का एकमुश्त होगा भुगतान From July 1, All Employees Will Get Annual Increment And Payment Of 6 Months Arius
वित्त विभाग से जारी आदेश अनुसार सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को एक जुलाई 2020 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 से ही स्वीकृत करते हुए इसका भुगतान जनवरी 2021 से नियमित भुगतान करने आदेश जारी कर दिए है। साथ ही एक जुलाई 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक की देय एरियस राशि का भुगतान जनवरी 2021 में ही किया जायेगा।
इसी प्रकार 1 जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी 2021 में स्वीकृत करते हुए भुगतान जुलाई 2021 में किया जायेगा। वही 1 जनवरी 2021 से 30 जून 2021 तक की देय एरियस राशि का भुगतान जुलाई 2021 में किया जायेगा। अफसरों ने बताया की सभी विभागों को 1 जुलाई 2020 एवं 1 जनवरी 2021 से वार्षिक वेतन वृद्धि स्वीकृत कर वेतन वृद्धि प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश पहले ही जारी किया जा चूका है।
दर असल कोरोना संकट को देखते हुए वित्त विभाग ने 3 जुलाई 2020 को आदेश जारी करते हुए। शासकीय व्यय में मितब्यता और वित्तीय अनुशासन बरतने के निर्देश जारी किये थे। साथ ही एक जुलाई 2020 को वेतन वृद्धि का आर्थिक लाभ एक जनवरी 2021 और एक जुलाई 2021 को वेतन वृद्धि का वास्तविक आर्थिक लाभ दिए जाने का निर्देश जारी करते हुए केवल औपचारिक वेतन वृद्धि स्वीकृत करने और नगद भुगतान पर को विलंबित करने का निर्देश किये थे।
5 से 18 हजार रूपये का होगा एरियस भुगतान - सरकार के इस आदेश से प्रदेश के औसतन चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को 5000 हजार रूपये , तृतीय वर्ग सहायक ग्रेड 2 वर्ग के कर्मचारियों को लगभग 10000 रु. सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारियों को 7000 रु. लगभग 6 माह का बकाया राशि एकमुश्त भुगतान होगा। डिप्टी कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर स्तर के कर्मचारियों को 18000 रु. का एकमुश्त भुगतान होगा।
0 Comments