छ. ग. ओपन स्कूल - नहीं होंगे पूरक / अवसर परीक्षा , 20 हजार परीक्षार्थियों का एक साल होगा बर्बाद CG Open School Supplymentry Exam 2020

 छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कक्षा 10 वीं, 12 वीं नहीं होगा पूरक,अवसर परीक्षा , अगले वर्ष सीधे मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल CG Open School Supplymentry Exam 2020 


a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की कक्षा 12 वीं, एवं 10 वीं की पूरक / अवसर परीक्षा को इस वर्ष टाल दिया गया है। कक्षा 12 वीं की पूरक परीक्षा में जहाँ 12 हजार 236 परीक्षार्थी वही कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षा में 7 हजार 329 परीक्षार्थी शामिल होते। बकायदा इन सभी बच्चों को दोबारा इसी सत्र में अवसर परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाना चाहिए था। 

 अफसरों के निर्णय अनुसार  इन बच्चों को अगले वर्ष अप्रैल - मई 2021 की मुख्य परीक्षा में बैठाया जायेगा। प्रत्येक वर्ष माह सितम्बर में ओपन स्कूल का पूरक/अवसर परीक्षा का आयोजन होता था। अधिकारीयों का तर्क है कि इस वर्ष कम बच्चे फेल हुए है इसलिए इन बच्चों को इस वर्ष परीक्षा में नहीं बैठाया जा सकता। हालाँकि इस वर्ष असाइनमेंट के माध्यम से परीक्षा लिया गया था जिसके कारण बच्चों को दोबारा मौका नहीं दिया जा सकता था। अधिकारीयों के मुताबिक बच्चे घर में कॉपी लिखी थी। 

हालाँकि कई विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों का परीक्षा नहीं लेने के पीछे की मंशा आने वाले खर्चों को बचाना बताया जा रहा है। एक और जहाँ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल  28 नवम्बर से पूरक परीक्षा आयोजित करने निर्णय लिया है वही दूसरी ओर ओपन बोर्ड सीधे 6 माह  टालने लग गए है। जब माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड कक्षा 10 वीं, 12 वीं बोर्ड पूरक परीक्षा  कर सकता है तो ओपन बोर्ड क्यों नहीं। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के बच्चों को जब मौका मिल रहा है तो ओपन स्कूल के बच्चों को भी मौका मिलना चाहिए। 

डॉ. अलोक शुक्ला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल - इस बार बदली हुई व्यवस्था के तहत असाइनमेंट बेस परीक्षा थी, जो परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए है उनके लिए अभी अवसर परीक्षा न लेकर अप्रैल - मई में ही मुख्य परीक्षा के साथ अवसर देंगे। ओपन स्कूल में कई अवसर के प्रावधान है। 

संजय जोशी शिक्षाविद एवं पूर्व सदस्य माशिमं - यदि ओपन स्कूल बोर्ड ने असाइनमेंट पद्धति से परीक्षा ली थी तो इसमें भी छात्र हित को देखते हुए पहले की तरह ही नियमानुसार अवसर परीक्षा का मौका देना चाहिए। परीक्षा नहीं होने से छात्रों का एक वर्ष बर्बाद होगा। 

ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020  ऐसा रहा - ओपन स्कूल बोर्ड मुख्य परीक्षा 2020 में 10 वीं में 88 .97 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए , जबकि 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 92.26 प्रतिशत रहा। कक्षा 10 वीं में 65879 परीक्षार्थी शामिल हुए वही 12 वीं कक्षा में 69561 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

अन्य प्रमुख खबर - 

बीए सहित विभिन्न परीक्षा परिणाम जारी , देखें अपना रिजल्ट। 

सरकारी कर्मचरियों की बर्खास्तगी लिस्ट जारी , देखें सूचि। 

आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य, देखें आसान स्टेप। 

Post a Comment

0 Comments