Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6Th Apply Online Application 2021 - 22 जवाहर नवोदय विद्यालय ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ

 कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय में ऑनलाइन आवेदन शुरू , देखें ऑनलाइन आवेदन करने की आसान विधि यहाँ Jawahar Navodaya Vidyalaya Class VI Apply Online Application 2021 - 22

Jawahar Navodaya Vidyalaya Online Form 2021- 22, Jawahar Navodaya Vidyalaya Form 2020 - 21 , Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form 2020 -21 , Jawahar Navodaya Vidyalaya Class VI Apply Online Application 2021 - 22 

a2zkhabri.com Raipur - हेलो दोस्तों आज हम आप लोगो को अपने वेबसाइट - a2zkhabri.com के माध्यम से जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं प्रवेश भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा रहे है , जिसकी मदद से आप लोग घर बैठे अपने बच्चों को प्रवेश हेतु भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन कर सम्मिलित करा सकते है। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष माह जनवरी - अप्रैल में एक भर्ती परीक्षा होती है जिसके लिए कुछ माह पूर्व आवेदन भरना होता है। 

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास निम्न सभी अर्हताओं की पूर्ति होनी आवश्यक है - 

1. आवेदन करने वाले छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था में कक्षा 5 वीं कक्षा में अध्ययनरत हो। 

2. छात्र - छात्राओं की जन्म तिथि - 01 मई 2008 से 30 अप्रैल 2012 के मध्य होने चाहिए। 

3. विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो। 

4. विद्यार्थी का हस्ताक्षर नमूना। 

5. पिता/माता/पालक हस्ताक्षर नमूना। 

6. विद्यार्थी का आधार कार्ड। 

7. तीसरी, चौथी कक्षा की आवश्यकता अनुसार  मार्क शीट। 

8 . जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन फॉर्म 2021 / आवेदन फॉर्म 

टीप - सेलेक्शन फॉर्म डाउनलोड करें - 

ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें - 

स्टेप 01 - ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल पर jawahar navodaya Vidyalaya लिखकर सर्च करें , सर्च करते ही आपके सामने निम्न पेज ओपन हो जायेगा जिसमे से दिए गए निशान वाले ऑप्शन को ओपन करना होगा। 


स्टेप 02 - अब आपको दिए गए इमेज अनुसार CLICK HERE TO SUMBIT ONLINE APPLICATION FORM CLASS - VI को ओपन करना होगा। 

स्टेप 03 - दिए गए तीर के निशान CLICK HERE TO SUMBIT ONLINE APPLICATION FORM CLASS - VI को ओपन करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे से आप को अब Click Here To Apply को ओपन करना होगा। 

स्टेप 04 - अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने वाले पेज ओपन हो जायेगा जिसमे नीचे दिए गए तीर के निशान अनुसार Click Here To Class VI Registration को ओपन करना होगा। 


स्टेप 05 - Click Here To Class VI Registration को ओपन करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा Have You Read Prospectus को proceed कर देना है। जिससे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे चाही गयी सभी जानकारी भरना है। 

स्टेप 06 - अब आपके सामने व्यक्तिगत जानकारी/Personal Detail भरने वाली फॉर्म ओपन हो जायेगा। जिसमे राज्य,जिला ब्लॉक ,स्कूल,छात्र की जानकारी, मोबाइल नंबर , आधार नंबर सहित सम्पूर्ण जानकारी सही - सही भरना होगा और फोटो, सिग्नेचर,पालक सिग्नेचर,आवेदन/सर्टिफिकेट फॉर्म को अपलोड कर सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही आपके सामने छात्र का पंजीयन नंबर / आईडी नंबर दिखाई पड़ेगा जिसे सुरक्षित कर / नोट कर लेना है। उक्त नंबर प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय काम आएगा। 



नोट - परीक्षा के एक सप्ताह पूर्ण जवाहर नवोदय विद्यालय की इसी वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड होगा जिसे पंजीयन/आईडी नंबर से डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा तिथि को सभी दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा में अवश्य संम्मिलित होवें। 

 निवेदन - इस जानकारी को कृपया सभी छात्रों, शिक्षकों,पालकों तक अवश्य शेयर करें। तथा आवेदन करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर आप हमें कमेंट करें। 

अन्य प्रमुख जानकारी -

1. इस वर्ष नहीं होंगे 10 वीं, 12 वीं पूरक परीक्षा। 

2. संविलियन पाने वाले शिक्षाकर्मियों का वेतन निर्धारण पत्रक जारी। 

3. BA, Bsc ,MA सहित अनेकों रिजल्ट जारी। 

Post a Comment

0 Comments