छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये बर्खास्त करने सम्बन्धी आदेश, मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश 267 सरकारी कर्मचारी होंगे बर्खास्त ,देखें विभागवार कर्मचारियों की संख्या 267 Government Employees Will Be Sacked Education Department Has The Most Cases
इसे भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 एवं 12 परीक्षा फार्म भरना प्रारम्भ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा की कोर्ट से स्थगन के मामले में महाधिवक्ता पहल करें। उच्च न्यायलय से प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई की अपील की जाये तथा सम्बंधित लोगो को तत्काल महत्वपूर्ण पदों से अलग किया जाए। सामान्य प्रशासन विभाग GAD ऐसे मामलों की विभागवार समीक्षा करें।
इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ के सभी 23 नए तहसीलों की सूचि देखें।
आदिवासी समाज लगातार कर रहा मांग - फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने वाले ज्यादातर लोगो ने हक़ मार रखा है। यही वजह है कि आदिवासी समाज लगातार कार्यवाही की मांग कर रहा है। एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री ने भी शीघ्र कार्यवाही करने का वादा भी किया था।
स्कूल शिक्षा विभाग के सबसे जयादा मामले - उच्च स्तरीय प्रमाणीकरण छानबीन समिति ने स्कूल शिक्षा विभाग में सर्वाधिक 44 अधिकारीयों और कर्मचारियों के जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए है। विभागवार देखें फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारी कर्मचारियों की संख्या -
स्कूल शिक्षा विभाग - 44
पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग - 15
सामान्य प्रशासन विभाग - 14
जलसंसाधन विभाग - 14
कृषि विभाग - 14
ग्रामोद्योग - 12
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा - 09
इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ सहायक प्राध्यापक भर्ती विवरण देखें।
इसी प्रकार आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 8 - 8 , राजस्व,गृह और ऊर्जा विभाग के 07 - 07 , पशुपालन एवं मछलीपालन विभाग 06 , नगरीय प्रशासन,वन कौशल विकास , तकनिकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में 05 - 05 , वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग में 04 - 04 , उच्च शिक्षा विभाग और सहकारिता विभाग में 03 - 03 , लोक निर्माण विभाग एवं योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में 02 - 02 , समाज कल्याण विभाग,वाणिज्यकर ,खेल एवं युवा कल्याण,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय,जनसम्पर्क विभाग,आवास एवं पर्यावरण विभाग में 01 - 01 प्रकरण शामिल है।
0 Comments