छ.ग. 10 वीं,12 वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा 2020 - 21 आवेदन भरना प्रारम्भ CG Board Class 10Th ,12Th Exam Form 2020 - 21 Apply Online

 छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं मुख्य परीक्षा 2020 - 21 परीक्षा फार्म भरने के सन्दर्भ में जारी किये आदेश , 15 दिसंबर अंतिम तिथि cgbse.nic.in Online Apply Exam Form Class 10Th ,12Th  

CG Board Class 10Th ,12Th Exam Form 2020 - 21 Apply Online - छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल,हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा सत्र 2020 - 21 नियमित एवं स्वाध्यायी , अवसर मुख्य परीक्षा आवेदन  पत्र भरने के सन्दर्भ में आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश अनुसार आवेदन पत्र को  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की  विभागीय वेबसाइट - www.cgbse.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। वही इस वर्ष सभी छत्रों को असाइनमेंट कार्य करना अनिवार्य है। 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देश अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020 - 21 हेतु हाई स्कूल , हायर सेकेंडरी स्कूल एवं  हायर सेकेंडरी व्यावसायिक की मुख्य परीक्षा ( नियमित, स्वाध्यायी ,अवसर परीक्षाओं के छात्र , छात्राओं हेतु ) परीक्षा आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ 15 दिसंबर 2020 निर्धारित की गयी है। 

स्वाध्यायी एवं अवसर परीक्षा हेतु विलम्ब शुल्क के साथ 31 दिसंबर 2020 तक आवेदन पत्र जमा कर पाएंगे। आवेदन  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट -  www.cgbse.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन शुल्क गतवर्ष अनुसार ही निर्धारित किया गया है। 

नोट छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी आदेश यहाँ देखें। 

अन्य प्रमुख खबर नीचे देखें - 

ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ में 23 नए तहसीलों का ऐलान देखें पूरी सूचि यहाँ CG 23 New Tehsil List 

a2zkhabri.com - CG 23 New Tehsil List - छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 23 नए तहसील बनाने का आदेश जारी कर दिए है। मुंगेली का लालपुर सबसे बड़ा तहसील है जिसमे 93 गांव को शामिल किया गया है। वही सुकमा का गादीरास सबसे छोटा तहसील होगा जिसमे 22 गांव शामिल किये गए है। 

नई तहसीलों के गठन बाद राज्य में कुल तहसीलों की संख्या 169 हो गयी है। पहले प्रदेश में कुल 146 तहसील थी। 

सूचि को आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है - 

नई तहसील सूचि डाउनलोड करें  - 




Post a Comment

0 Comments