सैनिक स्कूल प्रवेश सुचना , कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश हेतु करें आवेदन CG Sainik School Ambikapur Admission ,Apply Online

 सैनिक स्कूल अंबिकापुर कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित CG Sainik School Ambikapur Admission ,Apply Online 


a2zkhabri.com छत्तीसगढ़ - यदि आप अपने बच्चों को सैनिक स्कूल अंबिकापुर में पढ़ाने के इच्छुक है तो कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं कक्षा में ऑनलाइन आवेदन भरकर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। सैनिक स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधीन होती है ,और चयनित अभ्यर्थियों को पूर्णतः निःशुल्क ( रहने ,खाने ) अध्यापन करवाया जाता है। यदि आप अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में पढ़ाने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दिए  गए कक्षावार पद विवरण सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों का अच्छे से अवश्य अध्ययन करें। 

सैनिक स्कूल अंबिकापुर में सत्र 2021 - 22 कक्षा 6 वीं एवं 9 में प्रवेश हेतु आवेदन करने के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण निम्नवत है - 

परीक्षा केंद्र - सरगुजा , बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ , कांकेर और बस्तर। 

रिक्तियों की संख्या - 

1. कक्षा 6 वीं - 100 सीट 

2. कक्षा 9 वीं - 22 सीट 

परीक्षा का मोड - पेन एवं पेपर (ओएमआर आधारित )

पेपर पैटर्न - बहुविकल्पीय प्रश्न 

आवेदन जमा करने की आधिकारिक वेबसाइट - https://aissee.nta.nic.in 

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि - 

        आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि - 20 अक्टूबर 2020 से 

        आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 19 नवम्बर 2020 तक। 

         आवेदन पत्र संसोधित करने की तिथि - 23 से 29 नवम्बर 2020 

         प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि - 23 दिसंबर 2020 

परीक्षा शुल्क - 

       सामान्य वर्ग - 550 रु.

       पिछड़ा वर्ग - 550 रु.

       अनु.जाति, एवं जनजाति - 400 रु. 

उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड क्रेडिट, डेबिट,नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है। 

प्रवेश परीक्षा तिथि - 10 जनवरी 2021 

परीक्षा परिणाम - 09 फरवरी 2021 

आवेदक छात्र की योग्यता - 

1. कक्षा 6 वीं के लिए छात्र का जन्म 01 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 ( दोनों दिन सहित ) के बीच होना चाहिए। 

2. कक्षा 9 वीं के लिए - कक्षा 9 वीं के लिए छात्र का जन्म 01 अप्रैल 2006 से 31 मार्च 2008 (दोनों दिन सहित ) के बीच होना चाहिए। 

नोट - उक्त भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाकर और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है - 

राष्ट्रिय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट - www.nta.ac.in एवं https://aissee.nta.nic.in 

सैनिक स्कूल अंबिकापुर की वेबसाइट - www.sainikschoolambikapur.org.in 

विभाग द्वारा जारी निर्देश की कॉपी नीचे डाउनलोड करें - 

अन्य प्रमुख खबर - 

राज्य में पहली बार 595 सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती। 

शिक्षकों के पदोन्नति पर लगी रोक , देखें आदेश। 

Post a Comment

0 Comments