सैनिक स्कूल अंबिकापुर कक्षा 6 वीं एवं 9 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित CG Sainik School Ambikapur Admission ,Apply Online
सैनिक स्कूल अंबिकापुर में सत्र 2021 - 22 कक्षा 6 वीं एवं 9 में प्रवेश हेतु आवेदन करने के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण निम्नवत है -
परीक्षा केंद्र - सरगुजा , बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ , कांकेर और बस्तर।
रिक्तियों की संख्या -
1. कक्षा 6 वीं - 100 सीट
2. कक्षा 9 वीं - 22 सीट
परीक्षा का मोड - पेन एवं पेपर (ओएमआर आधारित )
पेपर पैटर्न - बहुविकल्पीय प्रश्न
आवेदन जमा करने की आधिकारिक वेबसाइट - https://aissee.nta.nic.in
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि -
आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि - 20 अक्टूबर 2020 से
आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 19 नवम्बर 2020 तक।
आवेदन पत्र संसोधित करने की तिथि - 23 से 29 नवम्बर 2020
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि - 23 दिसंबर 2020
परीक्षा शुल्क -
सामान्य वर्ग - 550 रु.
पिछड़ा वर्ग - 550 रु.
अनु.जाति, एवं जनजाति - 400 रु.
उक्त आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड क्रेडिट, डेबिट,नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जा सकता है।
परीक्षा परिणाम - 09 फरवरी 2021
आवेदक छात्र की योग्यता -
1. कक्षा 6 वीं के लिए छात्र का जन्म 01 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 ( दोनों दिन सहित ) के बीच होना चाहिए।
2. कक्षा 9 वीं के लिए - कक्षा 9 वीं के लिए छात्र का जन्म 01 अप्रैल 2006 से 31 मार्च 2008 (दोनों दिन सहित ) के बीच होना चाहिए।
नोट - उक्त भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाकर और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है -
राष्ट्रिय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट - www.nta.ac.in एवं https://aissee.nta.nic.in
सैनिक स्कूल अंबिकापुर की वेबसाइट - www.sainikschoolambikapur.org.in
विभाग द्वारा जारी निर्देश की कॉपी नीचे डाउनलोड करें -
अन्य प्रमुख खबर -
0 Comments