परीक्षा आज से , खुद बनाएं उत्तर पुस्तिका और यहाँ से डाउनलोड करें प्रश्न पत्र BU Private Exam 2020 Latest Notification, Question Paper 2020

 स्वाध्यायी स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष, स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं आज से प्रारम्भ , प्रश्न पत्र नीचे दिए लिंक से सीधे करें डाउनलोड Bilaspur University BA , BSc, MA All Exam Question Paper Download 2020 

BU Exam 2020 - स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष स्वाध्यायी एवं स्नातकोत्तर पूर्व के छात्र - छात्राओं की परीक्षा 22 सितम्बर की सुबह 7 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी। परीक्षा के लिए 72 हजार 702 परीक्षार्थी पंजीकृत है।  परीक्षार्थी पहली बार अपने घर में उत्तर पुस्तिका तैयार कर घर में उत्तर लिखेंगे। 

यहाँ से करें प्रश्न पत्र डाउनलोड - परीक्षार्थी विभागीय वेबसाइट पर जाकर अथवा इसी पोस्ट में दिए गए लिंक से भी सीधे प्रश्न पेपर डाउनलोड कर सकते है। विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षार्थियों को उनके ईमेल और व्हाट्सएप्प नंबर पर भी प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। 

इसे भी देखें- CG ओपन स्कूल रिजल्ट यहाँ देखें। 

स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष स्वाध्यायी एवं स्नातकोत्तर पूर्व के 68 हजार 475 परीक्षार्थी और बैचलर ऑफ़ एजुकेशन ( बीएड अंतिम ) अंतिम वर्ष के तीन हजार 892 तथा पूर्व छात्र के रूप में 146 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

चार पालियों में आयोजित होगी परीक्षा - कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षार्थी अपने घर से ही पर्चा हल कर रहे है। परीक्षा विभाग एक दिन में 4 पालियों में परीक्षा आयोजित कर रही है। परीक्षार्थियों को एक दिन में ही दो - दो पेपर दिलाने पद रहे है। 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी। 

प्रश्न पत्र डाउनलोड करें - परीक्षार्थी परीक्षा के 30 मिनट पहले विभागीय वेबसाइट पर जाकर अथवा इसी पोस्ट में दिए गए डायरेक्ट लिंक से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकता है। प्रश्न पत्र ईमेल और व्हाट्सएप्प पर भी भेजे जा रहे है। परीक्षार्थी घर में ही A - 4 साइज सादे कागज में लिखेंगे। उत्तर पुस्तिका 32 से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

परीक्षार्थी हेतु महत्वपूर्ण निर्देश - 

1. परीक्षा से आधे घंटे पहले प्रश्न पत्र मिलेगा। अथवा आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। 

इसे भी देखें- बिलासपुर यूनिवर्सिटी प्रश्न पत्र यहाँ से डाउनलोड करें। 

2. पहली पाली के प्रश्न पत्र 6: 30 बजे जारी हो जायेगा। 

3. यूजर आईडी और व्हाट्सएप्प पर भी प्रश्न पत्र मंगवा सकते है। 

4. परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। परीक्षा समाप्ति के 5 दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका डाक  से जमा करना होगा। 

5. उत्तर पुस्तिका का प्रथम पेज वेबसाइट पर उपलब्ध है  , कोड की जरुरत नहीं। उत्तर पुस्तिका की प्रथम पेज यहाँ आप डाउनलोड कर सकते है। 

6. कालेज का कोड नंबर दर्ज करना अनिवार्य होगा। 

7. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक से संपर्क करें। 

नोट - नीचे दिए गए लिंक से प्रश्न पत्र सभी कक्षा डाउनलोड करें - 

प्रश्न पत्र यहाँ डाउनलोड करें। 

अन्य प्रमुख खबर - 

हाईकोर्ट  याचिका कर्ता शिक्षाकर्मियों को मिलेगी पुरानी पेंशन , नोटिस जारी। 

प्रदेश में देखें जिलावार लकडाउन तिथि एवं विवरण। 

Post a Comment

0 Comments