लापरवाही का अंजाम , इस बार सख्त होगा लाकडाउन CG Corona Latest News 2020
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है राज्य में अब तक 86 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। वही 664 लोगो की कोरोना से जान भी जा चुकी है। सितम्बर माह के शुरुआती 21 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ 51 हजार से अधिक मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है।
अन्य प्रमुख खबर -
1998 बैच के शिक्षाकर्मियों को मिलेगी पुरानी पेंशन, हाई कोर्ट से नोटिस जारी।
बिलासपुर यूनिवर्सिटी सभी कक्षा के प्रश्न पत्र यहाँ डाउनलोड करें।
प्रदेश के कई जिलों में लाक डाउन वही कई जिलों में लाक डाउन की तिथि घोषित - कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित जिलों में लाक डाउन प्रारम्भ भी हो चुकी है वही कई जिलों मेंलॉक डाउन की तिथि जारी हो चुकी है। देखिये किस जिले में कब से कब तक होगी लाक डाउन -
इन जिलों में लाक डाउन -
रायपुर - 22 से 28 सितम्बर तक।
बिलासपुर - 22 से 28 सितम्बर तक
दुर्ग - 21 30 सितम्बर तक।
सरगुजा - 21 से 28 सितम्बर तक।
धमतरी - 22 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक।
बेमेतरा - 13 से 20 सितम्बर तक।
मुंगेली - 17 से 23 सितम्बर तक।
रायगढ़ - 17 से 23 सितम्बर तक।
बालोद - 22 से 30 सितम्बर तक।
कवर्धा - 14 सितम्बर से आगामी आदेश तक।
बलौदाबाजार - 22 सितम्बर से 29 सितम्बर तक।
कोरोना से प्रभावित सबसे ज्यादा 5 जिले -
रायपुर - 26899 कोरोना संक्रमित
दुर्ग - 8089 कोरोना संक्रमित
राजनांदगाव - 6536 कोरोना संक्रमित
बिलासपुर - 6405 कोरोना संक्रमित
रायगढ़ - 4778 कोरोना संक्रमित
प्रदेश में कोरोना की स्थिति 20 सितम्बर तक -
नए केस- 2617
सक्रीय - 37489
स्वस्थ - 46081
कुल संक्रमित - 84234
मौत - 664
अनलॉक के साथ प्रदेश में बढ़ता गया संक्रमण - प्रदेश में जब से लॉक डाउन से छूट दी गयी है तब से कोरोना मरीजों संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है प्रदेश में पहले के लाक डाउन के 4 चरण 68 दिनों में कुल 492 लोग संक्रमित पाए गए थे। वही लाक डाउन से राहत मिलते ही कोरोना मरीजों की संख्या अब 84234 पहुँच गयी है।
0 Comments