परीक्षार्थियों को राहत अब सादे कागज में हल कर सकेंगे पर्चा , सिर्फ प्रथम पेज करना होगा डाउनलोड Bilaspur University Main Exam 2020 Notification

 उत्तर पुस्तिका से कोड नंबर ख़त्म , बिलासपुर विश्वविद्यालय ने परीक्षार्थियों की दी बड़ी राहत , सादे कागज़ में हल कर सकेंगे पर्चा Bilaspur University Main Exam 2020 Notification 


a2zkhabri.com बिलासपुर - स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम, द्वितीय और अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए राहत की खबर है।  कोरोना संक्रमण के बीच अब उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए कालेज नहीं जाना पड़ेगा। वेबसाइट, ईमेल, व्हाट्सएप्प पर उत्तर पुस्तिका का प्रथम पेज उपलब्ध होगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट लेना होगा , जिसमें कोड नंबर नहीं होगा। कालेज कोड के साथ A - 4  आकर के सादे कागज पर उत्तर लिख सकेंगे परीक्षार्थी। 

अटल बिहारी वाजपेयी, बिलासपुर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को एक लाख 25 हजार परीक्षार्थियों के लिए निर्देश वेबसाइट पर जारी किये है। जिसे आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। 

जारी आदेश अनुसार महत्वपूर्ण निर्देश - 

1. परीक्षार्थियों को अब ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका मिलेगी। 

2. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के प्रथम पेज को वेबसाइट, ईमेल अथवा व्हाट्सएप्प नंबर पर प्राप्त कर सकते है। 

3. उत्तर पुस्तिका का केवल प्रथम पेज प्राप्त होगा , बाकी आपको A - 4 साइज के सादे कागज पर उत्तर लिखना होगा। 

4. किसी भी परीक्षार्थी को कालेज में ऑफलाइन उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी। 

5. परीक्षा के 5 दिन के भीतर सभी उत्तर पुस्तिका जमा करना अनिवार्य होगा। 

6. परीक्षार्थी रजिस्टर्ड डाक अथवा ईमेल के माध्यम से भी प्राचार्य को उत्तर पुस्तिका भेज सकते है। 

7. लिफाफे में परीक्षार्थी का नाम, रोलनंबर, नामांकन नंबर,विषय आदि स्पस्ट लिखा होना चाहिए। 

8. वेबसाइट पर कालेज कोड वाली उत्तर पुस्तिका ही डाउनलोड करना होगा। 

9. उत्तर लिखते समय याद रखे उत्तर 32 पृष्ट से अधिक न हो। 

10 . डाक से उत्तर पुस्तिका भेजते समय पावती संभाल कर रखें। 

11. अन्य सभी जानकारी बिलासपुर विश्वविद्यालय की विभागीय वेबसाइट bilaspuruniversity.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते है। 

बिलासपुर युनिवेर्सिटी द्वारा जारी निर्देश नीचे डाउनलोड करें - 

बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा निर्देश यहाँ देखें। 

अन्य प्रमुख परीक्षा सम्बन्धी विभागीय खबर - 

बिलासपुर यूनिवर्सिटी सभी प्रश्न पत्र यहाँ डाउनलोड करें। 

उत्तर पुस्तिका प्राप्ति एवं जमा करने पर प्रतिबन्ध आदेश जारी। 

शिक्षाकर्मियों को मिलेगी पुरानी पेंशन , हाईकोर्ट का निर्देश। 

Post a Comment

0 Comments