बिलासपुर यूनिवर्सिटी (सभी वर्ष) प्रश्न पत्र जारी ऐसे करें डाउनलोड Bilaspur University Question Paper Download Main Exam - 2019 - 2020

 बिलासपुर युनिवर्सिटी बीए, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम एमएससी सभी प्रश्न पत्र नीचे दिए लिंक से सीधे कर सकते है डाउनलोड BA , BSc , MA , MSc , BCOM, All Question Paper Download Main Exam 2019 - 2020 

a2zkhabri.com बिलासपुर - यूजीसी के गाइडलाइन अनुसार सभी विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन / ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा आयोजित किया जा रहा है। परीक्षार्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्स एप्प के माध्यम से अथवा ईमेल आदि से प्रश्न प्रत्र भेजा जा रहा है। 


प्राप्त जानकारी अनुसार बच्चों को ईमेल के माध्यम से प्रश्न पत्र नहीं पहुँच पा रहा है।  यदि आप को भी किसी प्रकार की दिक्कत है तो आप नीचे दिए लिंक के माध्यम से सीधे प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से सीधे डाउनलोड कर सकते है। प्रश्न पत्र डाउनलोड करने की नीचे क्रम से जानकारी दिया गया है जिसके माध्यम से आप कक्षा अनुसार / वर्ष अनुसार प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है। 

परीक्षा सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी - 

उत्तर पुस्तिका की प्राप्ति - सभी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के साथ पहुंचकर सभी विषयों के उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर सकते है। ज्ञात हो की इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते परीक्षार्थियों को घर में ही उत्तर लिखकर उत्तर पुस्तिका परीक्षा केंद्र में जमा करना पड़ रहा है। 

आधा घंटे पहले प्रश्न पत्र की प्राप्ति - सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप्प मैसेज अथवा ईमेल के माध्यम से भेजा जा रहा है। परीक्षार्थी परीक्षा समाप्ति के दो घंटे के अंदर उत्तर पुस्तिका को जमा कर सकता है। उत्तर पुस्तिका दो घंटे के अंदर जमा करना अनिवार्य है। 

परीक्षार्थियों हेतु प्रमुख खबर / इसे भी अवश्य देखें - 

उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने से लेकर जमा करने तक की विवरण। 

परीक्षार्थी घर में लिखेंगे उत्तर विस्तृत निर्देश जारी। 

बिलासपुर यूनिवर्सिटी सभी वर्ष परीक्षा समय सारिणी यहाँ देखें। 

प्रश्नपत्र /Question Paper ऐसे डाउनलोड करें - 

स्टेप 01 - परीक्षार्थी सबसे पहले विश्वविद्यालय की विभागीय वेबसाइट bilaspuruniversity.ac.in पर जाये। 

स्टेप 02 - अब आप Quick link के नीचे दिए गए ऑप्शन - Download Question Paper को ओपन करें।  नीचे इमेज में देखें। 


स्टेप 03 - अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे से नीचे दिए इमेज में तीर के निशान वाले ऑप्शन को ओपन करें। 


स्टेप  04 - अब आपके सामने कक्षावार / वर्ष वार प्रश्न पत्र दिनांक एवं समयवार दिखाई पड़ेंगे जिसे आप ओपन कर डाउनलोड कर सकते है। 


नोट - सभी ग्रुप में इस जानकारी को अवश्य शेयर करें। 

Post a Comment

0 Comments