25 वर्ष से अधिक सेवा अथवा 55 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 30 हजार कर्मचारियों को रिटायरमेंट देने की प्रक्रिया शुरू Voluntari Retirement Scheme VRS - 2020

 वीआरएस , स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना के अंतर्गत इस वर्ष दिसंबर से फरवरी 2021 तक 30 हजार कर्मचारियों की होगी रिटायरमेंट   Voluntari Retirement Scheme  VRS - 2020 


a2zkhabri.com न्यूज़ - भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) लाने की तैयारी कर रही है। सेकेण्ड इनिंग्स टैप वीआरएस 2020 नाम से इस योजना का मसौदा तैयार हो गया है, और इसे निदेशक बोर्ड की अनुमति की दरकार है। 

इसे भी देखें- कक्षा 10 वीं , 12 वीं पूरक परीक्षा समय सारिणी जारी। 

वीआरएस VRS क्या होता है - VRS का फूल फार्म Voluntari Retirement Scheme यानि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना। इस योजना के अंतर्गत सभी शासकीय कर्मचारी से लेकर प्राइवेट कर्मचारी, अधिकारी भी आते है। इस नियम के तहत सरकार या कंपनी, संस्था अपने कर्मचारियों को जबरन 25 वर्ष के सेवा अवधि पूर्ण करने पर अथवा 55 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर जबरन रिटायरमेंट दे सकता है। 

इसे भी देखें - 1993 से लेकर अब तक शिक्षकों के वेतन में होगी वसूली , आदेश से मचा हड़कंप। 

भारतीय स्टेट बैंक वीआरएस से खर्च में कटौती करना चाहता है। उसके पास इस वर्ष मार्च के आखिर में 2.49 लाख कर्मचारी थे , जिसमे से लगभग 30190 वीआरएस के दायरे में आते है। 

मसौदा के मुताबिक वीआरएस के माध्यम से बैंक चुनिंदा कर्मचारियों को बाहर निकलने का सम्मानजनक रास्ता मुहैया कराना चाहती है। इनमे वैसे कर्मचारी शामिल होंगे जो करियर के शीर्ष पर पहुँच चुके होंगे, प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ स्तर को हासिल करने में सक्षम नहीं रहे होंगे। 

इसे भी पढ़ें - आईपीएल 2020 फूल कार्यक्रम सूचि यहाँ देखें। 

ऐसे कर्मचारी जिनके पास कोई समस्या है या बैंक के बाहर अपने पेशेवर जिंदगी का मुकाम हासिल करना चाहते है। यह योजना उन अधिकारीयों या कर्मचारियों के लिए होगी जिन्होंने 25 वर्ष से अधिक सेवा दी हो या जिनकी आयु 55 पार पहुँच चुकी हो। 

कब - कब लागु हो सकती है VRS  का नियम - VRS के तहत बनाये गए नियमानुसार 25 वर्ष की सेवा काल अथवा 55 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को VRS के तहत रिटायरमेंट दिया जाता है। लेकिन फिर भी कुछ खास परिस्थियों में इसे लागु किया जाता है - 

इसे भी पढ़ें - सोते हुए महिला के मुंह में घुसा सांप। 

1. 25 वर्ष की सेवा अथवा 55 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर। 

2. कर्मचारियों के कार्यकुशता में कमी आने पर। 

3. गंभीर बीमारी से ग्रषित हो जाने पर। 

4. व्यापार में मंदी आ जाने के कारण। 

5. कंपनी के अधिग्रहण या विलय होने पर। 

6. विदेशी सहयोगियों के साथ संयुक्त उद्यमों के कारण। 

नोट - शासन की विभिन्न योजनाओं सहित खास जानकारी के लिए सर्च करें - a2zkhabri.com 

Post a Comment

0 Comments