बिलासपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 3 से 30 सितम्बर तक BU University College Exam 2020

 रेगुलर अंतिम वर्ष के साथ - साथ प्राइवेट सभी वर्ष के परीक्षार्थियों की एक साथ होगी परीक्षा,  अटल बिहारी वाजपेयी , बिलासपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 3 से 30 सितम्बर तक,  BU University College Exam 2020 

BU University College Exam Question Paper 2020, Whatsapp Email ID , User ID Par Milenge Prashn Patra , बिलासपुर यूनिवर्सिटी मुख्य परीक्षा 2020, BU University Final Year Exam Paper , College Exam Paper 2020 


BU University College Exam 2020 - कोरोना संकट काल में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय ने प्राचार्यों की बैठक लेकर स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा पद्धति बनाने का काम शुरू कर दिए है। बैठक में लिए गए निर्णय,चर्चा अनुसार 3 से 30 सितम्बर तक कालेजों के एग्जाम कराया जायेगा। हालाँकि अभी अंतिम टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है। 

नियमित अंतिम वर्ष के साथ प्राइवेट प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की भी होगी ऑनलाइन परीक्षा-  रेगुलर अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों के साथ- साथ प्राइवेट प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों की भी परीक्षार्थियों ऑनलाइन होगी। सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका लेना अनिवार्य होगा। जबकि छात्रों को प्रश्न पत्र ईमेल आईडी, वाट्सएप्प एवं युसर आईडी पर भेजा जायेगा। 

कुलपति प्रो, जीडी शर्मा की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय बैठक में 187 कालेजों के प्राचार्यों की ऑनलाइन बैठक हुई। कुलसचिव प्रो, सुधीर शर्मा , उच्च शिक्षा विभाग सह अपर संचालक डॉ. एस आर कमलेश परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रवीण पांडेय और परीक्षा प्रभारी प्रदीप सिंह विशेष रूप से बैठक में मौजूद थे। 

इसे भी देखें- 

प्रथम वर्ष प्रवेश प्रारम्भ मोबाइल से करें आवेदन। 

परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका लेना अनिवार्य - परीक्षा विभाग ने उक्त बैठक में स्पष्ट किया की परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका लेना अनिवार्य होगा। जबकि सभी परीक्षार्थियों को उनके यूजर आईडी, ईमेल अथवा व्हाट्सएप पर परीक्षा के 30 मिनट पहले Question Paper 2020 भेजा जायेगा। पर्चा हल कर सभी परीक्षार्थियों को वापस परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिका जमा करना अनिवार्य होगा। 

30 मिनट पहले प्रश्न पत्र मिलेगा - परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले प्रश्न पत्र मिल जायेगा परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार प्रश्न पत्र को प्रिंट आउट अथवा डाउनलोड कर सकते है। प्रश्न पत्र हल करने के बाद उसे परीक्षा केंद्र  करना अनिवार्य होगा। 

नियमित विषय और परीक्षार्थी - 

       बीए अंतिम वर्ष - 10133 

       बीसीए - 7394 

       बीकॉम - 3498 

       बीसीए - 10 

       बीबीए - 67 

       पीजीडीबीएम - 38 

       पीजीडीसीए - 3347 

       एमपीएम - 09 

       बीलिब - 09

       डीसीए - 1216 

       बीएड प्री - 3971 

       बीएड फ़ाइनल - 3892 

इनकी होगी परीक्षा - 

       कुल परीक्षार्थी - 121890 

       नियमित अंतिम वर्ष - 33543 

       स्वाध्यायी - 84261 

       भूतपूर्व - 2431 

       पूरक - 1645 

10 हजार परीक्षार्थियों को होगी दिक्कत - बंगाल, झारखण्ड, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों के लगभग 10 हजार छात्र - छात्राओं को लोक डाउन के चलते उपस्थित होने में दिक्कत आएगी। परीक्षा से या सभी परीक्षार्थी वंचित भी हो सकते है। कार्यपरिषद अब इन पर अंतिम फैसला लेगा। 

एम एड के परीक्षार्थियों  दिक्कत - एमएड की पढाई करने वाले ऐसे विद्यार्थी जिनका अंतिम अवसर होगा और वे राज्य से बाहर होंगे। ऐसे स्थिति में उन्हें हर हाल में आना होगा। कोरोना संक्रमण के बीच भी परीक्षा केंद्र में उपस्थिति अनिवार्य है। बीएड, एमएड, एमए अंग्रेजी,भूगोल और डीएलएड में ज्यादातर परीक्षार्थी दूसरे राज्य से है, ऐसे परिस्थिति में उनका उपस्थित होना एक चुनौती होगा। 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी - 

प्रधान मंत्री आवास योजना नई सूचि में देखें अपना नाम 1 लाख 57 हजार बनेंगे मकान। 

छत्तीसगढ़ के 6 युवा बनेंगे कलेक्टर देखें उनका नाम। 

15 अगस्त को शामिल नहीं हो पाएंगे बच्चे। 

Post a Comment

0 Comments