10 वीं, 12 वीं टॉपटेन सूचि सहित रिजल्ट देखें मोबाइल पर - 10th,12th CG Board Result 2020

10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम यहाँ से देख पाएंगे आसानी , रिजल्ट देखने के नीचे लिंक दिए गए है वहां से सीधे देख सकते है रिजल्ट 10th,12th CG Board Result 2020 




इसे भी देखें- अपने राशनकार्ड की ऑनलाइन जानकारी मोबाइल पर आसानी से देखें। 

CG Board Result 2020- माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त जानकारी अनुसार अब 10 वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 23 जून को जारी किये जायेंगे। इस वर्ष 10 वीं एवं 12 वीं में लगभग  6 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए है। कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा हेतु 2.66 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीयन करवाया है वही 12 वीं हेतु 3.84 लाख परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा हेतु फॉर्म भरे है। 

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण हो गया है और परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी जोरो पर है। छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल द्वारा 23 जून को रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। प्रातः 11 बजे छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री रिजल्ट जारी करेंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल  के वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होते ही अपलोड हो जाएगी।  

  साथ ही पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्गणना हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी करने की बात कही। कोरोना के कारण बाकी बची हुयी परीक्षा अब नहीं होंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. वी के गोयल के अनुसार जिन स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा हुयी थी उसी आधार पर बचे हुए विषयों में नंबर दिया जायेगा। जिन स्कूलों में प्रे बोर्ड नहीं हुयी थी वहाँ छैमाही परीक्षा / आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अंक देने की बात कही। 

रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक - सभी कक्षाओं का रिजल्ट यहाँ देखें। 



छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा का मूल्याङ्कन का कार्य लगभग 100 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है। अब माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा परिणाम 23 जून को जारी करने की तैयारी कर रही है। जिन विषयों के परीक्षा नहीं लिए है उन विषयों के अंक भी आंतरिक मूल्याङ्कन के आधार पर सभी शालाओं से मंडल को प्राप्त हो चूका है।

पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन दिशा निर्देश यहाँ डाउनलोड करें। 

इसे भी देखें- जल्द बदल जायेगा आप सबके मोबाइल नंबर 10 के बजाय 11 अंको की होगी। 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा परिणाम जारी करने में कोई जल्दबाजी नहीं करेगी। परीक्षा परिणाम को 23 जून को जारी करने का निर्णय लिया है।पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी पहले कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम पहले जारी किया जायेगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के बचे हुए पेपर को रद्द कर दिया गया है। 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 वीं,12 वीं के बचे हुए पेपर को 04 मई से पुनः लेने की तैयारी कर ली थी लेकिन प्रदेश सहित पुरे देश विदेश में अभी कोरोना वायरस तेजी से फ़ैल रहा है। जिसके खतरे को भांपते हुवे राज्य सरकार एवं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सीधे रद्द कर दिया गया है। 

कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में अध्ययनरत बच्चे अपने परीक्षा परिणाम को हमारे इस वेबसाइट- a2zkhabri.com पर सीधे आसानी से अपने मोबाइल पर देख सकते है। अतः जैसे ही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा रिजल्ट जारी किया जायेगा। तत्काल आपको इस वेबसाइट पर आपको कक्षा 10 वीं,एवं 12 वीं रिजल्ट देखने का लिंक अपलोड हो जायेगा। उक्त लिंक के माध्यम से आप सीधे अपने मोबाइल पर अपना रिजल्ट देख सकते है। रिजल्ट देखने के लिए आपको कक्षा अनुसार लिंक उपलब्ध कराया जायेगा जिसमे अपना रोल नंबर इंटर करते ही आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा। 

रद्द हुए पेपर के बदले ऐसे मिलेगा अंक - जैसे ही कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के बचे हुए परीक्षा रद्द हुआ है, तब से बहुत से लोगो के मन में यह सवाल आया कि,रद्द हुए पेपर के कालम में क्या लिखयेगा....? तो आप लोगो को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उक्त विषय के प्राप्तांक आपके विद्यालय द्वारा लिए गए आतंरिक मूल्याङ्कन के आधार पर दिए जायेंगे। अतः जिन छात्रों का आतंरिक मूल्याङ्कन में प्रदर्शन अच्छा होगा उनको अच्छा अंक  मिलेगा। जिनका प्रदर्शन कमजोर होगा उनको उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिया जायेगा। 

परीक्षा स्थगित आदेश- 




कक्षा 1से 9 एवं कक्षा 11वीं के बच्चो को मिलेगी कक्षोन्नति- कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पुरे प्रदेश के शासकीय,अर्धशासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में दिनांक 13 मार्च 2020 से तालाबंदी है। शाला बंद होने के कारण उक्त सभी कक्षाओं के वार्षिक परीक्षा नहीं लिया जा सका है। शासन के निर्देशानुसार सभी बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया जा चूका है। अब बच्चे सीधे अगले कक्षा में बिना परीक्षा दिए पहुँच चुके है। बच्चों के वार्षिक परीक्षा प्राप्तांक के कालम में कक्षोन्नति दर्ज किया जा चूका है। 

कक्षा 1से 9 एवं कक्षा 11वीं के बच्चो की अंकसूची- शासन के निर्देशानुसार बच्चों को क्रमोन्नति अंक सूचि बनाकर दिया जा चूका है। वार्षिक परीक्षा के पहले जितने भी परीक्षा लिए गए थे जैसे फॉर्मेटिव -1 ,फॉर्मेटिव 2,समेटिव 1,PPA,त्रैमासिक,अर्धवार्षिक आदि। सभी प्राप्तांको को अंकसूची में दिया गया है सिर्फ वार्षिक परीक्षा के कालम में क्रमोन्नति दर्ज किया गया है। 

आगामी शिक्षा सत्र अगस्त में खुलने की पूरी सम्भावना- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग का आगामी शिक्षा सत्र 2020-21  सोलह जून से खुल जाये ऐसी कोई फिलहाल सम्भावना नहीं दिख रही है। क्योंकि कोरोना वायरस थर्ड स्टेज में पहुँच चूका है। अब इस संक्रमण बिमारी से आम नागरिक भी अछूता नहीं रह गया है। अतः बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए एक से डेढ़ माह शिक्षा सत्र को बढ़ाया जा सकता है। 

ऑनलाइन पढाई प्रारम्भ- बच्चो के पढाई की पूर्ति हेतु ऑनलाइन क्लास का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे क्लास एक से लेकर 12 तक के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। शासन द्वारा पढ़ई तुँहर द्वार नामक कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। पढ़ई तुँहर द्वार के अंतर्गत समस्त शिक्षकों एवं बच्चों का cgschool.in पोर्टल पर पंजीयन किया गया है। विभिन्न मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से बच्चों का ऑनलाइन पढ़ाई करवाया जा रहा है।



Post a Comment

10 Comments

  1. 1st year nd 2nd year walo ka exm hoga yaa nhi sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. abhi to anischit kal ke liye sthagit hai sambhavtah nahi hoga aisa lag raha hai

      Delete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. Sir College first year Kab se open hoga

    ReplyDelete
  4. Sach me Aayega Kya 15ko
    please 🙏🙏🙏🙏🙏
    Reply me Aayega ki nahi🙄🙄😣

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  6. hame jaisa jankaari prapt hoti hai vaisi sabhi ko batate hai par aage pichhe karna adhikariyon ka kaam hai

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)