a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कम्पनीज ने डाटा एंट्री आपरेटर के नियमित पद में कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों से 31 अक्टूबर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में जाने के इच्छुक है तो दिए गए विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग लेवें।
पदों का विवरण -
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों का प्रवर्गवार विवरण निम्नानुसार है -
अनारक्षित - 09
अनु. जाति - 02
अनु.जनजाति - 06
अन्य पिछड़ा वर्ग - 03
कुलपद - 20
निवास अर्हता - डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
आवेदन की तिथि -
डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 03 अक्टूबर 2023 से
डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 31 अक्टूबर 2023 तक
वेतनमान
वेतन मेट्रिक्स लेवल 04 के अनुसार वेतनमान - 19800 - 62000 रु.
पहले वर्ष - 19800 का 70 फ़ीसदी एवं नियमानुसार देय भत्ते
दूसरा वर्ष - 19800 का 80 फ़ीसदी एवं नियमानुसार देय भत्ते
तीसरा वर्ष - 19800 का 90 फ़ीसदी एवं नियमानुसार देय भत्ते
आयु सीमा - आवेदकों की आयु 01 जुलाई 2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष सभी छूट मिलने के बाद।
शैक्षणिक अर्हता - मान्यता प्राप्त संस्था से द्वितीय श्रेणी स्नातक उत्तीर्ण।
आवेदन कैसे करें - विभागीय विज्ञापन में दिए आवेदन फॉर्म को भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज की स्व प्रमाणित कॉपी संलग्न कर दिए गए पते पर भेजें।
आवेदन का पता - मुख्य अभियंता (मासंसा) छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड शेड नंबर 03 विद्युत् सेवा भवन परिसर डंगनिया रायपुर छत्तीसगढ़ पिन - 492013
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को देखें।
अन्य सरकारी नौकरी भर्ती -
छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों में भर्ती।
तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 112 पदों में भर्ती।
छत्तीसगढ़ कृषि मंडी बोर्ड में निकली बम्पर भर्ती।
विद्युत् विभाग 429 पदों में सीधी भर्ती।
जिला सहकारी और राज्य सहकारी बैंक में निकली एक और वेकेंसी।
0 Comments