a2zkhabri.com रायपुर - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऐलान के बाद आज छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग ने सीधी भर्ती से भरे गए पदों में लागू स्टायपेंड सैलरी सिस्टम को समाप्त कर दिया है। ज्ञात हो कि कोरोना काल से प्रदेश में नए भर्ती पर परिवीक्षा अवधि तक पहले वर्ष 70 फ़ीसदी , दूसरे वर्ष 80 फ़ीसदी और तीसरे वर्ष 90 फीसदी सैलरी दी जा रही थी। जिसे समाप्त करते हुए अब नए भर्ती और पूर्व में हुए भर्ती पर अब 100 फ़ीसदी सैलरी दी जाएगी।
वित्त विभाग का देखें आदेश 👇-
अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती 👇-
0 Comments