छ.ग. पुलिस विभाग भर्ती - आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितम्बर 2023 Chhattisgarh Police Department Recruitment – Last date of application 27 September 2023

  a2zkhabri.com न्यूज़ - छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित काउंटर इंसरजेसी एंड एंटी टेररिस्ट स्कूल (CIATs ) हेतु जेसीओ एवं एनसीओ के रिक्त पदों की पूर्ति संविदा (Contract) पर किए जाने हेतु सेना के न्यूनतम समकक्ष पदों से सेवानिवृत्त अधिकारिओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इस भर्ती में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक पात्र उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र निम्न दर्शाएं गए पते पर , निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में , सही - सही जानकारी पूर्ण विवरण के साथ दिनांक 27.09.2023 आवेदन जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि और समय के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे। 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अंतर्गत उक्त भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक आवेदक आवेदन जमा से पहले विभाग द्वारा दिए गए विज्ञापन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही अर्हता होने पर आवेदन करें। आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतनमान सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से अवश्य पढ़ें। 

रिक्त पदों का विवरण -

 

जेसिओ 

एनसीओ 

कुलपद - 21 

आवेदन जमा करने की तिथि - 06 सितम्बर 2023 से 

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 27 सितम्बर 2023 

आवेदन जमा करने का पता - कार्यालय पुलिस अधीक्षक एसटीएफ बघेरा जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ पिन - 491001 दूरभाष नंबर - 0788 - 2110069 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को एकमुश्त निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

   जेसीओ - 55000 रु.

   एनसीओ - 35000 रु.

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन pdf 👇- 







विभागीय विज्ञापन पीडीएफ यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments