छ.ग. व्यापम भर्ती - राज्य सहकारी एवं जिला सहकारी बैंक में 398 पदों की बम्पर भर्ती Chhattisgarh Bumper recruitment of 398 posts in State Cooperative Bank

 a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास छ.ग. राज्य सहकारी बैंक एवं जिला सहकारी बैंक में नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर है , क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित रायपुर ने राज्य सहकारी बैंक रायपुर एवं जिला सहकारी बैंक रायपुर , दुर्ग , राजनांदगांव , बिलासपुर और जगदलपुर में सीधी भर्ती के माध्यम से 398 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी हुआ है। यदि आप भी राज्य सहकारी एवं जिला सहकारी बैंक में नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर अर्हता होने पर अवश्य आवेदन करें। 

राज्य सहकारी एवं जिला सहकारी बैंक में नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अर्हताधारी अभ्यर्थी कृपया आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , शैक्षणिक अर्हता , आयु सीमा ,आवेदन तिथि एवं सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती -

   सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर ) - 23 

   कार्यालय सहायक - 17 

   सामान्य सहायक - 98 

   समिति प्रबंधक - 260 

राज्य सहकारी एवं जिला सहकारी बैंकवार भर्ती विवरण 👇- 

   अपैक्स बैंक रायगढ़ , सारंगढ़ , जशपुर - 47 

   जिला सहकारी बैंक रायपुर - 70 

   जिला सहकारी बैंक दुर्ग - 52 

   जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव - 59 

   जिला सहकारी बैंक बिलासपुर - 44 

   जिला सहकारी बैंक अंबिकापुर - 58 

   जगदलपुर - 58 

   कुलपद - 398 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के आधार पर निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा - 

   सहायक प्रबंधक (फील्ड ऑफिसर ) - 28700 - 91300 लेवल - 7 

   कार्यालय सहायक - 25300 - 80500  रु.लेवल 6 

   सामान्य सहायक - 22400 - 71200 लेवल 5 

   समिति प्रबंधक - 19500 - 62000 लेवल 4 

छत्तीसगढ़ व्यापम लेगी भर्ती परीक्षा - छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन अनुसार उक्त पदों में भर्ती परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। उक्त पदों में भर्ती सम्बंधित तिथि विवरण एवं अन्य विस्तृत नियम और शर्तें व्यापम द्वारा जारी कर दी गई है। 

देखें विज्ञापन 👇- 


आवेदन की तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 06 सितम्बर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 सितम्बर 2023 तक 

परीक्षा तिथि - 15 अक्टूबर 2023 

परीक्षा केंद्र - 31 जिला मुख्यालयों में 

नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे व्यापम द्वारा जारी विज्ञापन देखें। 

व्यापम परीक्षा निर्देश यहाँ देखें। 

सिलेबस 01 

सिलेबस 02 

ऑनलाइन आवेदन लिंक 

Post a Comment

0 Comments