a2zkhabri.com न्यूज़ - कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालन प्रबंधन समिति कोरबा जिला के अंतर्गत संचालित स्कूलों में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक 90 पदों में संविदा भर्ती किया जाना है। दिए गए निर्देशानुसार पात्र अभ्यर्थी आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
विभाग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार व्याख्याता (विभिन्न विषय ) , शिक्षक (विभिन्न विषय ) , प्रधान पाठक प्राथमिक शाला , सहायक शिक्षक , सहायक शिक्षक विज्ञान एवं ग्रंथपाल के 90 पदों किया जाना है। नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी कृपया अंत तक इस आर्टिकल को अच्छे से अवश्य पढ़ें।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
व्याख्याता
शिक्षक
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला
सहायक शिक्षक
सहायक शिक्षक विज्ञान
ग्रंथपाल
कुल पद - 90
वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा -
व्याख्याता - 38100 रु.
शिक्षक - 35400 रु.
प्रधान पाठक प्राथमिक शाला - 35400 रु.
सहायक शिक्षक - 25300 रु.
सहायक शिक्षक विज्ञान - 25300 रु.
ग्रंथपाल - 22400 रु.
आवेदन की तिथि -
डाक द्वारा आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 सितम्बर 2023
डाक द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि - 22 सितम्बर 2023
आवेदन कैसे करें - आवेदन पंजीकृत डाक , साधारण डाक अथवा स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है।
आयु सीमा - आवेदन करने वाले आवेदकों की निर्धारित आयु सीमा - 01 अगस्त 2023 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होने चाहिए।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें।
0 Comments