विधानसभा चुनाव 2023 - कर्मचारियों एवं अधिकारियों की निर्वाचन ड्यूटी आदेश जारी Assembly Elections 2023 - Election duty orders of employees and officers issued

 a2zkhabri.com न्यूज़ - विधानसभा चुनाव 2023 हेतु कर्मचारियों एवं अधिकारियों की निर्वाचन ड्यूटी आदेश जारी होना शुरू हो गई है। कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनेन्द्रगढ़ - भरतपुर - चिरमिरी ने पहले सूचि में मदतान दल , मतगणना दल एवं निर्वाचन से सम्बंधित समस्त प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स की ड्यूटी आदेश जारी किया है। बहुत जल्द मतदान दल एवं अन्य टीमों की ड्यूटी आदेश भी जारी कर दी जाएगी। 

देखें ड्यूटी आदेश -




अन्य जानकारी - 

अतिशेष शिक्षकों को जल्द होगी अन्य स्कूलों में पोस्टिंग। 

04 फ़ीसदी फिर बढ़ेगी महंगाई भत्ता। 

Post a Comment

0 Comments