a2zkhabri.com न्यूज़ - केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को बहुत जल्द महंगाई भत्ता की एक और क़िस्त की बहुत जल्द सौगात देगी। 01 जुलाई 2023 से महंगाई भत्ता डीए और महंगाई राहत डीआर में 04 फ़ीसदी की वृद्धि तय हो गई है। जी - 20 शिखर सम्मलेन के बाद होने वाले केंद्रीय केबिनेट के बैठक में इस बढ़ोतरी को मंजूरी मिलेगी। इस वृद्धि से केंद्रीय कर्मियों का डीए 42 से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगी।
120 दिन बाद महंगाई भत्ता होगा 50 फ़ीसदी - महंगाई के मौजूदा स्थिति को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ता 120 दिन में 50 फ़ीसदी पहुँच जाएगी। जुलाई 2023 के बाद जनवरी 2024 में भी महंगाई भत्ता में वृद्धि होगी। इस तरह से यदि कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी पहुंचते ही अन्य भत्ते भी स्वतः 25 फ़ीसदी बढ़ जाएंगे। जुलाई से 04 फ़ीसदी डीए बढ़ने की वजह जुलाई 2023 का अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिक ) है।
अभी 42 फ़ीसदी मिल रहा महंगाई भत्ता - ज्ञात हो कि पिछले लम्बे समय से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 04 फ़ीसदी की वृद्धि होते आ रही है। मौजूदा समय में कर्मचारियों को 42 फ़ीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई ) और उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई ) के तहत जारी आँकड़े बता रहे है कि आगामी समय में 04 फीसदी डीए जो जुलाई 2023 से देय होगा वह लगभग फिक्स है। इस तरह से केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 42 से बढ़कर 46 प्रतिशत पर पहुँच जाएगी।
केंद्र में पे रिवाइज 10 साल में हो यह जरुरी नहीं - केंद्र सरकार के कर्मियों को मौजूदा समय में 42 फ़ीसदी डीए मिल रही है। मौजूदा समय में महंगाई की दर को देखते हुए जुलाई 2023 और जनवरी 2024 में 4 - 4 फ़ीसदी दिए में वृद्धि होना संभावित है। वहीँ केंद्र सरकार ने अभी तक आठवें वेतन आयोग का गठन नहीं किया है और मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार कोई वेतन आयोग गठन नहीं करेगी। वहीँ 50 फीसदी महंगाई भत्ता होने पर नए डीए और एचआरए की संभावना बनना तय है। सातवें वेतन आयोग ने सिफारिश की थी कि केंद्र में पे रिवाइज हर 10 साल में ही हो , यह जरुरी नहीं है।
0 Comments