दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती , 12 वीं पास करें आवेदन Recruitment in 7547 posts of Delhi Police female and male constables.

 a2zkhabri.com न्यूज़ - पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के पास दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग SSC Constable Recruitment 2023 भर्ती विज्ञापन जारी कर पात्र आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। यदि आप भी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने के इच्छुक है और अर्हताधारी अभ्यर्थी है तो दिए गए विज्ञापन अनुसार भर्ती प्रक्रिय में भाग ले सकते है।

अन्य लेटेस्ट सरकारी नौकरी भर्ती 👇-

राज्य सहकारी एवं जिला सहकारी बैंक बम्पर भर्ती। 

परिवहन विभाग में बम्पर भर्ती जारी। 


Constable ( Delhi Police ) Male And Female In Delhi Police Constable Notification 2023 भर्ती विवरण विस्तार से देखें - 

  पद का नाम - कांस्टेबल 

  अनारक्षित - 4555 

  ईडब्ल्यूएस - 810 

  अन्य पिछड़ा वर्ग - 429 

  अनु. जाति - 1301 

  अनु. जनजाति - 452 

  कुलपद - 7547 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 01 सितम्बर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 30 सितम्बर 2023 तक 

परीक्षा - दिसम्बर 2023 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जुलाई 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी। 

आवेदन शुल्क - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा - 

  सामान्य वर्ग - 100 रु.

  पिछड़ा वर्ग - 100 रु.

  अनु. जाति - निःशुल्क 

  अनु. जनजाति - निःशुल्क 

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। 

शैक्षणिक योग्यता - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12 वीं उत्तीर्ण होने का अंकसूची / प्रमाण पत्र होने चाहिए।

महत्वपूर्ण लिंक एवं विज्ञापन 👇-  

ऑनलाइन आवेदन लिंक 

कांस्टेबल भर्ती विभागीय विज्ञापन यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments