छ.ग. वन विभाग में निकली मैनेजर की नई भर्ती , देखें विभागीय विज्ञापन CG Recruitment in Forest Department (Van Dhan Vikas Kendra), see departmental advertisement

 a2zkhabri.com न्यूज़ - छत्तीसगढ़ वन विभाग ( वन धन विकास केंद्र ) के अंतर्गत नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास मैनेजर वन धन विकास केंद्र के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है। यदि आप विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुरूप निर्धारित अर्हता रखते है तो दिए गए निर्देशानुसार वन विभाग के अंतर्गत मैनेजर के पदों में भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। 

यदि आप भी उक्त पदों में नौकरी करने के इच्छुक है तो 01 सितम्बर 2023 से दिए गए निर्देशानुसार ईमेल पर ऑनलाइन आवेदन भेज सकते है। अन्य माध्यम  डाक द्वारा प्राप्त आवेदन मान्य नहीं किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया , चयन प्रक्रिया , वेतनमान , आरक्षणवार पद विवरण , शैक्षणिक अर्हता सहित सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढ़े उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन / ईमेल पर भेजें। 

भर्ती विवरण - 

   पद का नाम - मैनेजर 

   मैनेजर वन धन (संग्रहण)

   मैनेजर वन धन (लाख )

   मैनेजर वन धन (प्रसंस्करण )

   मैनेजर वन धन (मार्केटिंग )

   मैनेजर वन धन (आयुर्वेद )

   मैनेजर वन धन (लैब एनालिस्ट )

   कुलपद - 17 

आरक्षणवार पद विवरण हेतु विभागीय विज्ञापन को पढ़ें। 

वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 20000 रु. दिए जाएंगे। 

आवेदन कार्यक्रम एवं चयन प्रक्रिया -

आवेदन प्रेषित करने की प्रारंभिक तिथि - 01 सितम्बर 2023 से 

आवेदन प्रेषित करने की अंतिम तिथि - 15 सितम्बर 2023 तक 

आवेदन भेजने का ईमेल पता - mfpfed.cg.@nic.in 

साक्षात्कार तिथि - 26 एवं 27 सितम्बर 2023 

साक्षात्कार समय - प्रातः 11 बजे से 

साक्षात्कार स्थल - कार्यालय छत्तीसगढ़ लघु वनोपज संघ , अटल नगर नवा रायपुर 

साक्षात्कार परिणाम घोषणा - 03 अक्टूबर 2023 को विभागीय वेबसाइट पर www.cgmfpfed.org पर 

आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2023 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी। 

नोट - सिलेबस , आवेदन फार्म सहित सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें। 

विभागीय विज्ञापन 👇- 








विभागीय विज्ञापन एवं आवेदन फार्म यहाँ देखें। 

Post a Comment

0 Comments