a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अंतर्गत योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु 75 पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी की गई है। यदि आप भी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अंतर्गत नौकरी करने के इच्छुक है तो दिए गए निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है। नौकरी हेतु आवेदन करने के इच्छुक आवेदन करने से पहले सम्पूर्ण नियम शर्तों को अच्छे से पढने के बाद ही आवेदन करें।
निम्न पदों में होगी भर्ती -
इंटर्न संग्रहण
इंटर्न लाख
इंटर्न वन संवर्धन '
इंटर्न प्रसंस्करण
इंटर्न आईटी
इंटर्न आयुर्वेद
इंटर्न मार्केटिंग
इंटर्न लैब एनालिस्ट
इंटर्न लैब एनालिस्ट माइक्रोबीएल
कुलपद - 75
भर्ती प्रक्रिया एवं समय सारणी -
विज्ञापन जारी होने की तिथि - 30 अगस्त 2023
साक्षात्कार तिथि - 26 एवं 26 सितम्बर 2023
चयन सूचि - 03 अक्टूबर 2023
समय - प्रातः 11 बजे से
आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जुलाई 2023 की स्थिति में 30 वर्ष से अधिक न हो। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता रहेगी।
चयन प्रक्रिया अंक विभाजन -
शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंक का - 80 प्रतिशत
स्थानीय जिला का निवासी - 5 अंक
साक्षात्कार - 15 अंक
कूल - 100 अंक
वेतनमान - चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 15000 रु. एवं नियमानुसार अन्य भत्ते दिए जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें।
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन लिंक को ओपन करें 👇-
0 Comments