छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल शिक्षक भर्ती , देखें जिलावार एवं आरक्षणवार पद विवरण Chhattisgarh Professional Examination Board teacher recruitment, see district wise and reservation wise post details
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षक / UDT के पदों में भर्ती हेतु लोक शिक्षण संचालनालय ने जिलावार एवं वर्गवार रिक्त पदों की सूचि और शिक्षक भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण नियम शर्तों जैसे - शैक्षणिक अर्हताएं , आयु सीमा , आरक्षण , पाठ्यक्रम सहित अन्य सभी बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है। शिक्षक के पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
विभागीय नोटिफिकेशन -
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार शिक्षक पदों में जिलावार निम्नानुसार भर्ती की जाएगी -
शिक्षक ई संवर्ग -
सरगुजा - 576
बस्तर - 537
कुलपद - 1113
शिक्षक टी संवर्ग -
सरगुजा - 2273
बस्तर - 2386
कुलपद - 4659
शिक्षक सीधी भर्ती पात्रता की शर्तें -
आयु सीमा - 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष, आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी।
न्यूनतम शैक्षणिक अर्हताएं -
1. स्नातक में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
2. डीएड, बीएड या डीएलएड उत्तीर्ण हो।
3. टीईटी उत्तीर्ण (उच्च प्राथमिक स्तर )
चयन प्रक्रिया - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के माध्यम से।
ऑनलाइन आवेदन - vyapam.cgstate.gov.in पर
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 06 मई 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 मई 2023
वेतनमान - वेतन मेट्रिक्स लेवल 8 के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा -
प्रथम वर्ष - 70 प्रतिशत
द्वितीय वर्ष - 80 प्रतिशत
तृतीय वर्ष - 90 प्रतिशत
नोट - अन्य जानकारी के नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
0 Comments