छत्तीसगढ़ व्याख्याता भर्ती ,, देखें लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी विषयवार एवं आरक्षणवार पद विवरण Chhattisgarh lecturer recruitment, see subject wise and reservation wise post details issued by Directorate of Public Instruction
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत व्याख्याता के पदों में भर्ती हेतु लोक शिक्षण संचालनालय विषयवार एवं वर्गवार रिक्त पदों की सूचि और व्याख्याता भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण नियम शर्तों जैसे - शैक्षणिक अर्हताएं , आयु सीमा , आरक्षण , पाठ्यक्रम सहित अन्य सभी बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है। व्याख्याता के पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। और अर्हता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन -
डीपीआई द्वारा जारी विषयवार एवं वर्गवार रिक्त पदों की सूचि -
व्याख्याता ई संवर्ग -
वाणिज्य - 31
गणित - 51
भौतिकी - 97
योग - 179
व्याख्याता टी संवर्ग -
वाणिज्य - 35
गणित - 96
भौतिकी - 122
योग - 253
कुलयोग - 432
आयु सीमा - 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष, आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त संस्था से सम्बंधित विषय में द्वितीय श्रेणी से स्नातकोत्तर की उपाधि एवं बीएड उत्तीर्ण हो।
चयन प्रक्रिया - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के माध्यम से।
ऑनलाइन आवेदन - vyapam.cgstate.gov.in पर
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 06 मई 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 मई 2023
वेतनमान - वेतन मेट्रिक्स लेवल 9 के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा -
प्रथम वर्ष - 70 प्रतिशत
द्वितीय वर्ष - 80 प्रतिशत
तृतीय वर्ष - 90 प्रतिशत
नोट - अन्य जानकारी के नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
अधिक जानकारी के लिए व्याख्याता भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ डाउनलोड करें।
सहायक शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन यहाँ देखें।
0 Comments