छत्तीसगढ़ व्यापम ने जारी किया शिक्षक भर्ती विज्ञप्ति , ऑनलाइन आवेदन से पहले प्रोफ़ाइल पंजीकरण करना अनिवार्य , देखें विस्तृत निर्देश Chhattisgarh Vyapam issued teacher recruitment notification, it is mandatory to register profile before online application, see detailed instructions
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सहायक शिक्षक , शिक्षक और व्याख्याता के पदों में भर्ती हेतु अधिसूचना / विज्ञप्ति जारी कर दिया है। इस बार व्यापम द्वारा आवेदन प्रक्रिया में बदलाव करते हुए ऑनलाइन आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को व्यापम के वेबसाइट पर प्रोफ़ाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रोफ़ाइल रजिस्ट्रेशन के बाद ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। प्रोफ़ाइल रजिस्ट्रेशन एक बार करना होगा इसी प्रोफ़ाइल रजिस्ट्रेशन से लॉगिन कर व्यापम द्वारा आयोजित हर भर्ती परीक्षा में आवेदन किया जा सकेगा।
प्रोफ़ाइल पंजीकरण कैसे करें , देखें -
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आवेदकों के द्वारा बार - बार आवेदन करने पर हर बार हर जानकारी को भरना पड़ता है , जिस कारण से त्रुटि होने की संभावना बनी रहती है। यही कारण है कि इस बार व्यापम द्वारा प्रोफ़ाइल पंजीकरण का विकल्प दिया गया है। एक बार प्रोफ़ाइल पंजीकरण इसमें दर्ज जानकारी लॉगिन होते ही ऑटोमेटिक फॉर्म में अपलोड हो जाएगी। जिससे गलती की गुंजाइस ही नहीं रहेगी। प्रोफ़ाइल पंजीयन हेतु आवेदकों को - https://vyapam.cgstate.gov.in/online/ पर जाना होगा।
1. अब आपको Condidate Enrollment Form में मांगी गई सभी जानकारी को भरकर Get OTP पर क्लीक करना होगा।
2. क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगी जिसे भरने के बाद सबमिट कर देना है। सब्मिट करने के बाद पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिलेगा जिसको भरना है।
3. ओटीपी भरते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगी जिसमे कैंडिडेट की सम्पूर्ण जानकारी को सही - सही भरना होगा। सभी जानकारी को बार - बार मिलाने के बाद सब्मिट बटन को क्लीक करना होगा। क्लीक करते व्यापम के वेबसाइट पर प्रोफ़ाइल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
4. जानकारी सब्मिट करने से पहले कृपया जानकारी को अच्छे से जाँच ले , सब्मिट होने के बाद जानकारी में सुधार केवल छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल कार्यालय पर उपस्थित होकर ही करवाया जा सकता है। इस लिए प्रोफ़ाइल पंजीकरण करते समय त्रुटि न हो इस बात का ध्यान रखें।
परीक्षा कार्यक्रम -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 06 मई 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 मई 2023 तक
प्रवेश पत्र अपलोड तिथि - 02 जून 2023
परीक्षा तिथि - 10 जून 2023
परीक्षा केंद्र - 30 जिला मुख्यालय में
विभागीय विज्ञापन 👇-
प्यापम प्रेस विज्ञप्ति एवं सूचना -
प्रोफ़ाइल पंजीकरण निर्देश यहाँ देखें
व्यापम प्रेस विज्ञप्ति यहाँ देखें।
सहायक शिक्षक भर्ती विस्तृत दिशा निर्देश यहाँ देखें 👇👇-
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक सीधी भर्ती विस्तृत विज्ञापन जारी , देखें डीपीआई द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन Chhattisgarh assistant teacher direct recruitment detailed advertisement released, see recruitment advertisement issued by DPI
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक शिक्षकों के पदों में भर्ती हेतु लोक शिक्षण संचालनालय ने जिलावार एवं वर्गवार रिक्त पदों की सूचि और सहायक शिक्षक भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण नियम शर्तों जैसे - शैक्षणिक अर्हताएं , आयु सीमा , आरक्षण , पाठ्यक्रम सहित अन्य सभी बिंदुओं पर विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है। सहायक शिक्षक के पदों में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
विभागीय नोटिफिकेशन 👇-
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार जिलानुसार सहायक शिक्षक के रिक्त पदों की सूचि निम्नानुसार है -
सहायक शिक्षक ई संवर्ग -
बस्तर - 133
कोंडागांव - 76
नारायणपुर - 10
सरगुजा - 117
सूरजपुर - 140
कोरिया - 51
बलरामपुर - 73
जशपुर - 130
मनेन्द्रगढ़ - भरतपुर - चिरमिरी - 63
योग - 793
सहायक शिक्षक टी संवर्ग -
बस्तर - 870
बीजापुर - 477
दंतेवाड़ा - 343
कोंडागांव - 639
कांकेर - 603
नारायणपुर - 196
सुकमा - 603
सरगुजा - 232
सूरजपुर - 335
कोरिया - 108
बलरामपुर - 450
जशपुर - 413
मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी - भरतपुर - 223
योग - 5492
सहायक शिक्षक सीधी भर्ती पात्रता की शर्तें -
आयु सीमा - 01 जनवरी 2023 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष। आयु नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी।
न्यूनतम शैक्षणिक अर्हताएं -
1. हायर सेकेंडरी में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हो।
2. डीएड, बीएड या डीएलएड उत्तीर्ण हो।
3. टीईटी उत्तीर्ण (प्राथमिक स्तर )
चयन प्रक्रिया - छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के माध्यम से।
ऑनलाइन आवेदन - vyapam.cgstate.gov.in पर
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 06 मई 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - ............
वेतनमान - वेतन मेट्रिक्स लेवल 6 के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को निम्नानुसार वेतनमान दिया जाएगा -
प्रथम वर्ष - 70 प्रतिशत
द्वितीय वर्ष - 80 प्रतिशत
तृतीय वर्ष - 90 प्रतिशत
नोट - अन्य सभी जानकारी के लिए नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अध्ययन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇-
0 Comments