केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस की राशि को लौटाने के इंकार के बाद भी राज्य में लागू रहेगी पुरानी पेंशन ,, आज के केबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय Employees will get old pension under any circumstances, Chief Minister's master stroke on old pension scheme
a2zkhabri.com रायपुर - राज्य के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन पर टेंशन ख़त्म हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस की राशि को वापस करने के इंकार के बाद भी राज्य सरकार अपने निर्णय पर कायम रहेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज के केबिनेट बैठक के बाद स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश के कर्मचारियों को हम अपने दम पर पुरानी पेंशन देकर रहेंगे। मुख्यमंत्री के उक्त बयान के बाद कर्मचारियों को पुरानी पेंशन पर जो टेंशन थी वह अब समाप्त हो गई है। आज के केबिनेट बैठक में प्रमुख रूप से ओपीएस के मुद्दे पर चर्चा हुई जिसमे केंद्र सरकार के मनाही के बाद भी राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देगी।
प्रदेश में आगामी नवम्बर 2023 में विधानसभा चुनाव है , ऐसे में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने कर्मचारियों को कैसे नाराज कर सकती है। वैसे भी राज्य में 01 अप्रैल 2022 से पुरानी पेंशन लागू हो गई है। केंद्र सरकार द्वारा एनपीएस के राशि को लौटाने के इंकार के बाद बीच में कुछ अड़चन की बातें आ रही थी। हालाँकि राज्य सरकार ने भी जब अपने दम पर पुरानी पेंशन लागू किया है तो उक्त निर्णय पर कायम भी रहेगी। आज के केबिनेट बैठक में चर्चा के बाद यह अब कन्फर्म हो गया है कि राज्य में पुरानी पेंशन बहाली पर कोई संकट नहीं है।
01नवम्बर 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को मिलेगी पुरानी पेंशन - ज्ञात हो कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की बड़ी सौगात दी है। 01 नवम्बर 2004 या उसके बाद से नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बंद हो गई थी। 2012 से एनपीएस के अंतर्गत सभी कर्मचारियों के सैलरी 10 फ़ीसदी राशि काटी जा रही थी। इस नवीन पेंशन पद्धति में कर्मचारियों को नाम मात्र पेंशन मिल रहा था। 60 हजार की अंतिम सैलरी में मुश्किल से 1000 रु.पेंशन बन रहा था। कर्मचारी भी लम्बे समय से ओपीएस बहाली की मांग कर रहे थे। विधानसभा के बजट सत्र में माननीय मुख्यमंत्री ने ओपीएस बहाली का ऐलान किये थे। ओपीएस बहाली के बाद अब 01 नवम्बर 2004 या उसके बाद से नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी।
सम्बंधित अन्य खबर 👇-
11 बिंदुओं में ओपीएस (पुरानी पेंशन ) नियमावली जारी ,, पुरानी पेंशन बहाली हेतु वित्त विभाग ने जारी किए निर्देश , देखें 11 बिंदुओं में किया गया है स्पष्ट Instructions issued by the Finance Department for restoration of old pension, see 11 points have been made clear
a2zkhabri.com रांची - झारखण्ड राज्य सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों हेतु भी 01 सितम्बर 2022 से पुरानी पेंशन लागू कर दी है। राजस्थान , छत्तीसगढ़ के बाद पुरानी पेंशन लागू करने वाला तत्कालीन तीसरा राज्य झारखण्ड है। झारखण्ड सरकार ने नई पेंशन स्कीम एनपीएस के बदले ओपीएस लागू कर दी है। विभाग द्वारा विस्तृत अधिसूचना एवं दिशा निदेश जारी कर दिए है।
बिग ब्रेकिंग -छ.ग.पुरानी पेंशन के लाभ से वंचित हो जायेंगे हजारों एलबी संवर्ग के शिक्षक,, देखें आदेश।
देखें ops पीडीएफ निर्देश -
ops नियम शर्ते pdf यहाँ डाउनलोड करे।
0 Comments