छ.ग. प्लेसमेंट कैम्प ,, 198 पदों में होगी भर्ती CG Placement camp will be held for 198 posts

रोजगार का सुनहरा अवसर , 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी Golden opportunity for employment, 8th, 10th, 12th pass candidates will get job

a2zkhabri.com न्यूज़ - नौकरी की तलाश कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्योंकि अभी हाल ही जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कांकेर द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में 8 वीं , 10 वीं , 12 वीं पास अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर ऑपरेटर , सेक्युरिटी सुपरवाइजर , सेक्युरिटी गार्ड , असिस्टेंट सुपरवाइजर , वाहन चालक , कूक , वर्कर तथा मार्केटिंग के पदों में जाने का अवसर मिलेगा। 

छत्तीसगढ़ नियमित शिक्षक भर्ती ,, देखें जिलावार रिक्त पदों की सूचि। 

उक्त पदों में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए निर्देशानुसार प्लेसमेंट कैम्प  होकर योग्यतानुसार नौकरी हेतु आवेदन कर सकता है। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त दस्तावेज का ओरिजिनल कॉपी एवं फोटो कॉपी के साथ निर्धारित समय में उपस्थित होंवें। साथ ही आधार कार्ड , राशन कार्ड , पासपोर्ट साइज  रंगीन फोटो , परिचय पत्र आदि अवश्य अपने साथ रखें। 

निम्न पदों में होगी भर्ती - 

   कम्प्यूटर ऑपरेटर - 10

   सेक्युरिटी सुपरवाइजर - 05 

   सेक्युरिटी गार्ड - 150 

   असिस्टेंट सुपरवाइजर - 05 

   वाहन चालक - 02

   कूक - 01 

   वर्कर - 05 

   मार्केटिंग - 10 

   कुलपद - 198 

प्लेसमेंट कैम्प तिथि - 21 दिसंबर 2023 समय प्रातः 10 से 03 बजे तक। 

प्लेसमेंट कैम्प स्थल - जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र उत्तर बस्तर , कांकेर 

अन्य जॉब न्यूज़ 👇- 

छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के पदों में शीघ्र होगी भर्ती , CG Chhatrawas Adhikshak Bharti 2021 , CG Chhatrawas Adhikshak Upcoming Vacancy 2021 

a2zkhabri.com रायपुर - सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 12 वीं, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों हेतु बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी होने की जानकारी प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 390 पदों में भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। छात्रावास अधीक्षक के पदों में जाने का इन्तजार कर रहे योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का जबरदस्त सुनहरा अवसर प्राप्त होने वाली है। 

ब्रेकिंग - छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता हेतु ऑनलाइन आवेदन जारी ,, जल्द करें आवेदन। 

Hostel Suprintendent Recruitment 2021 की भर्ती CG Vyapam के माध्यम से होगी। CG Vyapam Jobs Chhatrawas Adhikshak के पदों में भर्ती की विस्तृत जानकारी Chaatrawas Bharti Notification 2021 जारी होते ही प्राप्त हो जाएगी। 

CG Chhatrawas Adhikshak , Hostel Warden , Hostel Suprintendent Bharti 2021 का इन्तजार प्रदेश के सभी योग्यताधारी बेरोजगार अभ्यर्थी कर रहे है। विभागीय गुप्त सूत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ व्यापम उक्त पदों में भर्ती हेतु बहुत जल्द विज्ञापन जारी करेगा। 

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती , देखें जिलावार रिक्त पदों की संख्या। 

21 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूचि जारी ,, कही आप भी तो यहाँ नहीं पढ़ते।  

हॉस्टल अधीक्षक के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास निम्न अर्हताएं होने चाहिए 👇👇- 

आयु सीमा - हॉस्टल अधीक्षक के पदों में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा 01 जनवरी 2021 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की जाएगी। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। 

वेतनमान - छात्रावास अधीक्षक के पदों में चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मेट्रिक्स लेवल 6 वेतनमान - 5200 - 20200 ग्रेड पे 2400 के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। 

इसे भी देखें - छत्तीसगढ़ राशन दूकान संचालन हेतु करें आवेदन। 

आवेदन प्रक्रिया - छात्रावास अधीक्षक के पदों में भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विज्ञापन जारी करते ही विभागीय वेबसाइट - cgvyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

आवेदन की तिथि - 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि - जल्द अपडेट होगा। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - जल्द अपडेट होगा। 

चयन प्रक्रिया - छात्रावास अधीक्षक के पदों में छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। लिखित परीक्षा 150 प्रश्नों का बहुवैकल्पिक होता है। परीक्षार्थियों को 2 घंटे में सभी प्रश्नो को हल करना होता है। उक्त पदों में चयन वर्गवार मेरिट के आधार पर किया जाता है। 

नोट - अभ्यर्थी कृपया ध्यान दे अभी छात्रावास अधीक्षक के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी नहीं हुए है। बहुत जल्द जारी होने की जानकारी प्राप्त हुई है। कृपया किसी के बहकावे में न आये। विभाग द्वारा विज्ञापन जारी होने पर ही नियमतः आवेदन करें। 

Post a Comment

0 Comments