निष्ठा प्रशिक्षण डाटा प्रतिपूर्ति राशि हेतु आवेदन आमंत्रित ,, ऐसे करें आवेदन Application invited for loyalty training data reimbursement amount, apply like this

एससीइआरटी ने निष्ठां प्रशिक्षण के डाटा प्रतिपूर्ति राशि भुगतान हेतु आवेदन किया आमंत्रित ,  देखें विस्तृत निर्देश सहित आवेदन प्रक्रिया की जानकारी SCERT invites application for payment of data reimbursement amount for Nishtha training, see information about application process with detailed instructions

a2zkhabri.com रायपुर - सत्र 2021 - 22 में निष्ठां प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले समस्त शिक्षकों को डाटा प्रतिपूर्ति की राशि भुगतान किया जाएगा। इस हेतु राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर ऐसे शिक्षक जिन्होंने निष्ठां 2.0 एवं 3.0 के अंतर्गत समस्त मॉड्यूल को पूर्ण कर लिया है ऐसे शिक्षकों को डाटा प्रतिपूर्ति राशि भुगतान हेतु आवेदन कराने निर्देश दिया है। 

21 फर्जी यूनिवर्सिटी की सूचि जारी ,, कहीं आप भी तो यहाँ नहीं पढ़ रहे। 

निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0 के अंतर्गत दीक्षा पोर्टल पर दिनांक 01 अगस्त 2021 से 31 जनवरी 2022 तक कक्षा 9 से 12 तक समस्त शिक्षकों का कुल 12 मॉड्यूल का प्रशिक्षण संपन्न हुआ है। 

छत्तीसगढ़ नियमित शिक्षक भर्ती ,, देखें विज्ञापन। 

निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 3.0 के अंतर्गत दीक्षा पोर्टल पर दिनांक 01 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों का कुल 12 मॉड्यूल का प्रशिक्षण संपन्न हुआ है। उक्त सभी मॉड्यूल को पूर्ण करने वाले शिक्षक दिए गए जानकारी अनुसार आवेदन कर डाटा प्रतिपूर्ति की राशि प्राप्त कर  सकते है। 

आवेदन प्रक्रिया देखें और समझें 👇- 




आदेश की पीडीएफ कॉपी यहाँ डाउनलोड करें। 

Post a Comment

0 Comments