छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ,, व्यवहार न्यायाधीश के पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी ,, देखें विभागीय नोटिफिकेशन Chhattisgarh Public Service Commission,, Advertisement issued for recruitment to the posts of Civil Judge,, see departmental notification
a2zkhabri.com रायपुर - छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज के पदों में भर्ती परीक्षा हेतु विभागीय विज्ञापन जारी कर दिए है। जारी विज्ञापन अनुसार व्यवहार न्यायाधीश के 48 पदों में भर्ती होगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार सिविल जज भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी 12 दिसम्बर से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विभागीय वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी कृपया आवेदन करने से पहले नीचे दी गई विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड कर अच्छे से पढ़ें और अर्हता होने पर ही ऑनलाइन आवेदन करें।
विभागीय विज्ञापन 👇👇-
पद का नाम - सिविल जज (व्यवहार न्यायाधीश )
श्रेणी - राजपत्रित द्वितीय श्रेणी
योग्यता - विधि स्नातक
कुलपद - 48
वेतनमान - 77840 - 136520 लेवल J - 1
आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होने चाहिए। आयु में नियमानुसार छूट की पात्रता रहेगी।
ब्रेकिंग - 13404 पदों में शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी।
परीक्षा केंद्र -
रायपुर , बिलासपुर एवं दुर्ग भिलाई (प्री लिम्स )
रायपुर एवं बिलासपुर (मुख परीक्षा )
आवेदन की तिथि -
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 12 दिसम्बर 2022 से
ब्रेकिंग - CG 46616 पदों में भर्ती जारी ,, जल्द करें आवेदन।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 31 दिसम्बर 2022 तक
परीक्षा तिथि - 26 फरवरी 2022
नोट - विभागीय विज्ञापन सहित अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञापन pdf को डाउनलोड करें 👇👇-
0 Comments